Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'Green India' के लिए लोगों को किया साइकिल पर घूम कर जागरूक, तय किया 7000 किमी का सफर, जानें पूरा मामला

01:42 PM Sep 24, 2023 IST | Khushboo Sharma

बिहार के नवादा जिले के तारगीर निवासी मिथलेश प्रसाद और रीता कुमारी के 21 साल के बेटे नवनीत कुमार देश के युवाओं को प्रेरित करने और देशवासियों को ग्रीन इंडिया का संदेश देने के लिए साइकिल से कन्याकुमारी की यात्रा पर निकले हैं। नवनीत ने अपनी यात्रा के दौरान बताया कि इस बार वह दो महीने की साइकिल यात्रा पर निकले हैं और नवादा से निकलकर कोडरमा के झुमरी तिलैया पहुंचे हैं।

साइकिल से यात्रा करने के पीछे क्या है कारण?

Advertisement

कोडरमा के बाद नवनीत ने कहा कि वह रांची के हजारीबाग में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलने की कोशिश करेंगे। इसके बाद वह उड़ीसा होते हुए जमशेदपुर से कन्याकुमारी तक का सफर तय करेंगे। इसके बाद 5 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप का पहला मैच जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा उसमें वो मौजूद रहेंगे। उसके बाद, वह 10 अलग-अलग भारतीय शहरों में खेले जाने वाले विश्व कप खेलों को देखने के लिए शहरों के बीच अपनी साइकिल चलाएंगे। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने इस समय सीमा के लिए लगभग 7,000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की योजना बनाई है।

लोगों को ग्रीन इंडिया के बारें में करते है जागरूक

नवनीत ने दावा किया कि उन्होंने 2023 की शुरुआत में सियाचिन तक साइकिल चलाई थी। यात्रा करने में उन्हें 45 दिन लगे थे। इस दौरान उन्होंने ऊंची सियाचिन पहाड़ियों का दौरा किया और खूबसूरत दृश्यों का लुत्फ उठाया। उन्होंने दावा किया कि देश के युवाओं में जोश भरने के लिए वो साइकिल चला कर यात्रा करते हैं और अलग-अलग जगह घूमते है। उन्होंने दावा किया कि देश में आज का युवा आलस्य से बुरी तरह घिरा हुआ है। अगर कोई युवा कुछ करने की ठान ले तो उसके लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। उन्होंने दावा किया कि साइकिल पर चलते हुए वह स्थानीय लोगों को ग्रीन इंडिया और पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी बताते हैं।

रोज़ाना 100 से 120 किलोमीटर की दूरी करते है तय

नवनीत ने दावा किया कि जब वह पूरे देश में किसी भी जगह यात्रा करते है तो साइकिल चलाकर प्रतिदिन लगभग 100 से 120 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। रात में सोने के लिए वे किसी गुरुद्वारे, मंदिर, सरकारी स्कूल या किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर तंबू लगाते हैं। कभी-कभार लोग उन्हें रात में अपने घर भी बुला लेते हैं। नवनीत के मुताबिक, उनके पास हमेशा कुछ आउटफिट्स और छोटे-छोटे बरतन होते हैं। जिसमें वह जरूरत के मुताबिक भोजन तैयार करने के लिए लकड़ी और पत्तियों का इस्तेमाल करते है। उन्होंने दावा किया कि पहले की गई 45 दिनों की साइकिल यात्रा के दौरान उन्हें देश भर के लोगों से बहुत प्यार और स्नेह मिला। लोगों ने मिलकर उनको बहुत ज्यादा सपोर्ट किया। पूरी यात्रा के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई।

Advertisement
Next Article