'Green India' के लिए लोगों को किया साइकिल पर घूम कर जागरूक, तय किया 7000 किमी का सफर, जानें पूरा मामला
01:42 PM Sep 24, 2023 IST | Khushboo Sharma
बिहार के नवादा जिले के तारगीर निवासी मिथलेश प्रसाद और रीता कुमारी के 21 साल के बेटे नवनीत कुमार देश के युवाओं को प्रेरित करने और देशवासियों को ग्रीन इंडिया का संदेश देने के लिए साइकिल से कन्याकुमारी की यात्रा पर निकले हैं। नवनीत ने अपनी यात्रा के दौरान बताया कि इस बार वह दो महीने की साइकिल यात्रा पर निकले हैं और नवादा से निकलकर कोडरमा के झुमरी तिलैया पहुंचे हैं।
साइकिल से यात्रा करने के पीछे क्या है कारण?
Advertisement
कोडरमा के बाद नवनीत ने कहा कि वह रांची के हजारीबाग में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलने की कोशिश करेंगे। इसके बाद वह उड़ीसा होते हुए जमशेदपुर से कन्याकुमारी तक का सफर तय करेंगे। इसके बाद 5 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप का पहला मैच जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा उसमें वो मौजूद रहेंगे। उसके बाद, वह 10 अलग-अलग भारतीय शहरों में खेले जाने वाले विश्व कप खेलों को देखने के लिए शहरों के बीच अपनी साइकिल चलाएंगे। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने इस समय सीमा के लिए लगभग 7,000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की योजना बनाई है।
लोगों को ग्रीन इंडिया के बारें में करते है जागरूक
रोज़ाना 100 से 120 किलोमीटर की दूरी करते है तय
Advertisement