तपती गर्मी से राहत पाने के लिए इस शख्स ने निकला कमाल का जुगाड़, रिक्शा पर कर दिया कुछ ऐसा
गर्मी के सितम के तो क्या ही कहने। अभी अप्रैल जहां शुरू ही हुआ है कि तापमान 40 डिग्री पहुंच चुका है। चिलमिलाती धूप में हर व्यक्ति घर से बाहर जाने से मन चुरता है।
03:32 PM Apr 09, 2022 IST | Desk Team
गर्मी के सितम के तो क्या ही कहने। अभी अप्रैल जहां शुरू ही हुआ है कि तापमान 40 डिग्री पहुंच चुका है। चिलमिलाती धूप में हर व्यक्ति घर से बाहर जाने से मन चुरता है। वहीं दूसरी तरफ नींबू और पेट्रोल के बढ़ते दामों में लोगों एक होश उड़ा रखे हैं। ऐसे में आखिर आम व्यक्ति ठंडा-ठंडा कूल-कूल कैसे रह सकता है। तो भैया… अब घबराने वाली कोई बात नहीं है। जी हां, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक रिक्शावाले ने एक कमाल का जुगाड़ किया है कि जिसकी जितनी तारीफ की जाये वो शायद कम होगी।
Advertisement
दरअसल, इस रिक्शावाले ने तपती सड़ी गर्मी से राहत पाने के लिए अपने रिक्शा को एक बेहद गजब का लुक दिया है। जिसमें उन्होंने कुछ पौधों और घास का इस्तेमाल किया है। जिससे सवरियों को रिक्शा में बैठकर दूसरे रिक्शों के मुकाबले कम गर्मी लगती है।
रिक्शा वाले से लोग हुए इम्प्रेस
सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है रिक्शा चालक इसमें बैठा हुआ है। हालांकि, ये रिक्शा दिखने में आम रिक्शा से बिलकुल अलग दिखाई दे रहा है। क्योंकि इसमें चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है। अपने रिक्शा को इस तरह सुंदर बनाने के लिए खूब मेहनत भी कि है उन्होंने रिक्शे की छत पर घास उगा रखी है साथ ही गमले में कुछ पौधे भी लगा रखे हैं।
बताया जा रहा है शख्स को यह सब कुछ इसलिए करना ताकि वह इतनी गरमु में और और रिक्शा में सफर करने वाले यात्री ठंडा महसूस कर सकें। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर 4 अप्रैल को शेयर किया गया था।
फोटो को Erik Solheim नाम के ट्विटर यूजर ने साझा किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस भारतीय शख्स ने गर्मी में ठंडक पाने के लिए अपने रिक्शा पर घास उगा दी। वाकई…ये बहुत कमाल है। वहीं देखते ही देखते ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन….
इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा, लाजवाब आइडिया है। तो किसी ने कहा रिक्शा चालकों को भी ऐसा करना चाहिए। क्योंकि यह अप्रैल चल रहा है और तापमान पहले ही 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।
Advertisement