करोड़ों के घर में Hrithik Roshan संग फिलहाल शिफ्ट नहीं होंगी गर्लफ्रेंड Saba Azad !
ऋतिक रौशन ने मुंबई में करीब 100 करोड़ का अपार्टमेंट खरादा तो लोगो को लगा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ यहां रहने वाले है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, ये दोनों फिलहाल साथ में नहीं रहेगें।
बॉलीवुड के
हैंडसम हंक ऋतिक रोशन बीते दिनों अपनी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर सुर्खियों में बने रहे। साथ ही उनकी कई अपकमिंग
फिल्मों की चर्चा भी होती रहती है। जितनी चर्चा ऋतिक की प्रोफेशनल लाइफ की होती है,
उतनी ही चर्चा में ऋतिक की पर्सनल लाइफ भी रहती है। सुजैन खान से हमेशा के लिए
अपना रिश्ता खत्म करने के बाद ऋतिक सबा आजाद को डेट करने लगे। बीते कुछ दिनों से
खबरें है कि ये दोनों अब साथ में एक घर में रहने वाले है, लेकिन अब ये खबरें गलत
साबित होती हुई नजर आ रही है।
ऋतिक रोशन और सबा
आजाद अक्सर साथ में स्पॉट हो ही जाते है। खबरें थी कि दोनों पिछले कुछ समय से साथ
रहने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसी बीच जब ऋतिक ने मुंबई में करीब 100 करोड़ का अपार्टमेंट
खरादा तो लोगो को यकीन हो गया था कि अब ये दोनों साथ में रहने वाले है, लेकिन मीडिया
रिपोर्ट की मानें तो, ये दोनों फिलहाल इस घर में साथ रहने वाले नहीं है।
दरअसल, कुछ दिनों
पहले ही ऋतिक रोशन ने करीब 100 करोड़ रुपये में दो अपार्टमेंट्स खरीदे है। यह
अपार्टमेंट करीब 38 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। कुछ दिनों पहले खबरें आ
रही थी कि इस अपार्टमेंट को सबा और ऋतिक अपना आशियाना बनाने वाले है और जल्द ही
वहां शिफ्ट हो सकते हैं, लेकिन अब सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा
कुछ नहीं है। दोनों फिलहाल अपना हैप्पी प्लेस में है और अपने अपने करियर में फोकस
करना चाहते है।
ऋतिक रोशन और सबा
आजाद अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन है। दोनो को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल
किया जाता रहा है लेकिन दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं
छोड़ते। दोनों अक्सर एक-दूसरे की फोटोज शेयर कर अपनी लव लाइफ का हर अपडेट लोगों से
शेयर करते रहते है।