इच्छा पूर्ति के लिए मंगलवार को हनुमान जी के लिए जरुर करें ये सरल उपाय
वैसे तो हर दिन भगवान की पूजा की जाती है लेकिन मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है। ऐसा कहा जाता है इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था।
06:44 AM Dec 24, 2019 IST | Desk Team
वैसे तो हर दिन भगवान की पूजा की जाती है लेकिन मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है। ऐसा कहा जाता है इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। साथ ही हनुमान जी को मंगल ग्रह का नियंत्रक भी माना जाता है।
Advertisement
मंगलवार के दिन बजरंगबली की उपासना करने से साहस आत्मविश्वास और शक्ति की मिलती है। तो चलिए जानते हैं हनुमान जी के कुछ उपाय जिनको करने से कई सारी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है साथ ही आपके बिगड़ते काम बन जाएंगे।
करें मंगलवार का उपवास
यदि 11 मंगलवार का उपवास आप रखें और हनुमान जी का दर्शन करें तो आपको सभी प्रकार के कर्जों से मुक्ति मिल जाएगी।
उपाय
यदि आप मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत करते हैं तो इस दिन नमक बिल्कुल भी न खाएं। यदि आप इस दिन मीठी वस्तु का दान भी करते हैं तो आपको मीठी चीजों का भी परहेज करना होगा। मंगलवार के दिन हवन करना अनुकूल नहीं माना जाता इस वजह से इस दिन हवन करने से बचें।
करें सिंदूर से पूजा
प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी के पूजन में सिंदूर का उपयोग जरूर करें इससे आपको समस्त दुखों से छुटकारा मिलेगा।
बड़ का पेड़
धन प्राप्ति के लिए मंगलवार की सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो लें इसके बाद इसे हनुमान जी को अर्पित करें।
पान का बीड़ा
नियम से पान का बीड़ा मंगलवार के दिन चढ़ाने से नौकरी पेशा को प्रमोशन के अवसर मिलते हैं।
चढाएं गुलाब की माला
मंगलवार की शाम को हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढाएं। यदि आप धन वृद्घि चाहते हैं तो हनुमान जी को प्रसन्न करने का यह सबसे सरल उपाय है।
बांटे बूंदी का प्रसाद
मंगलवार को शाम के समय व्रत करके बूंदी के लड्डू या बूंदी का प्रसाद बांटें। यह उपाय करने से संतान संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
जलाएं सरसों के तेल का दिया
दांपत्य जीवन बेहतर बनाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दिया जलाएं साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।
108 बार करें राम नाम का जाप
मंगलवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के आगे बैठकर राम नाम का 108 बार जाप करें। इसके अलावा इस रात को यदि आप 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी।
Advertisement