Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फोर्ड ने जीएसटी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए गाड़ियों के दाम 4.5 तक घटाए

NULL

04:48 PM Jul 03, 2017 IST | Desk Team

NULL

नयी दिल्ली : वाहन क्षेत्र की बड़ी कंपनी फोर्ड इंडिया ने जीएसटी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए वाहनों का दाम तत्काल प्रभाव से 4.5 ‘ तक घटाने का फैसला किया है। दाम में कटौती राज्यवार अलग अलग होगी लेकिन सबसे अधिक कटौती मुम्बई में कंपनी की एसयूवी इंडेवर में होगी। मुम्बई में यह गाड़ी तीन लाख रुपये तक सस्ती होगी। फोर्ड इंडिया के प्रवक्ता ने पीटीआई भाषा से कहा, हम विविध  श्रेणियों में 4.5 ‘ तक की कटौती का लाभ देंगे।  दिल्ली में हैचबैक फीगो का मूल्य 2000 रुपये, एसयूवी इकोस्पोर्ट का मूल्य 8000 रुपये तक कम हो गया। एसयूवी इंडेवर का दाम 1.5 लाख रुपये तक घटा दिया गया है। मुम्बई में दाम फीगो पर 28000 रुपये से लेकर इडेवर पर तीन लाख रुपये तक घटाया गया है। कंपनी हैचबैक फीगो से लेकर प्रीमियम एसयूवी इंडेवर तक विविध श्रेणियों की गाडय़िां बेचती हैं। उनकी कीमतें 4.75 लाख रऊपये से लेकर 31.5 लाख रुपये तक है। मारूति सुजुकी, टोयोटा, जगुआर, लैंड रोवर और बीएमडब्लयू जैसी कई बड़ी कंपनियां पहले ही जीएसटी राहत के तहत दाम घटा चुकी हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article