
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को हिरासत में लिया है। यात्री के पास से 64 लाख रुपए मूल्य के विदेशी नोट न्यूजीलैंड डॉलर/यूरो बरामद किए गए हैं। फिलहाल यात्री से आगे की पूछताछ की जा रही है। सीआईएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।बता दें कि व्यक्ति अभी तक जांच में यह साबित नहीं कर पाया है कि उसके पास इतने सारी विदेशी मुद्रा कहां से आए है, फिलहाल जांच जारी है।
शक होने पर की तलाशी
सीआईएसएफ ने बताया कि रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के खुफिया कर्मियों ने एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा। संदेह होने पर उसके सामान की गहन जांच के लिए उसे रैंडम चेकिंग पॉइंट पर ले जाया गया। एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से उसके 2 बैग की जांच करने पर ट्रॉली हेंडिल में कुछ विदेशी मुद्रा छुपाने की संदिग्ध छवि देखी गई।
पहचान में यात्री निकला भारतीय
सीआईएसएफ ने बताया कि आगे छानबीन करने पर यात्री द्वारा 2 ट्रॉली बैग के हेंडिल में छुपाए गए लगभग 64 लाख रुपये मूल्य के 68,400 यूरो और 5000 न्यूजीलैंड डॉलर बरामद किए गए। पकड़े गए यात्री की पहचान भारतीय के रूप में हुई है, जो दिल्ली से बैंकॉक की यात्रा करने वाले थे।
विदेशी मुद्रा का नहीं दें पाया साबूत
सीआईएसएफ ने बताया कि पूछताछ करने पर यात्री इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए पकड़े गए यात्री को 64 लाख के विदेशी नोटों के साथ सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है।