टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विदेशी पूंजी भंडार में हुआ 4.368 अरब डॉलर का इजाफा

विदेशी पूंजी भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली विदेशी मुद्रा का भंडार (एफसीए) पिछले सप्ताह 4.387 अरब डॉलर बढ़कर 390.421 अरब डॉलर हो गया।

12:59 PM May 05, 2019 IST | Desk Team

विदेशी पूंजी भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली विदेशी मुद्रा का भंडार (एफसीए) पिछले सप्ताह 4.387 अरब डॉलर बढ़कर 390.421 अरब डॉलर हो गया।

मुंबई : भारत के विदेशी पूंजी भंडार में पिछले सप्ताह 4.368 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी ताजा साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 24 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का कुल पूंजी भंडार 418.515 अरब डॉलर था, जबकि उससे पिछले सप्ताह 19 अप्रैल को पूंजी भंडार 414.147 अरब डॉलर था। पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा भंडार, स्वर्ण भंडार (एफसीए), विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की आरक्षित निधि शामिल हैं।

Advertisement

विदेशी पूंजी भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली विदेशी मुद्रा का भंडार (एफसीए) पिछले सप्ताह 4.387 अरब डॉलर बढ़कर 390.421 अरब डॉलर हो गया। देश का स्वर्ण भंडार 23.303 अरब डॉलर पर स्थिर रहा, जबकि एसडीआर 59 लाख डॉलर घटकर 1.449 अरब डॉलर हो गया। वहीं, आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि 136 लाख डॉलर घटकर 3.341 अरब डॉलर रह गई।

Advertisement
Next Article