विदेश मंत्रालय की चीन को चेतावनी - सक्रिय चीनी कंपनियां यहां के कानूनों का करें पालन
चीन की स्मार्टफोन विनिर्माता वीवो पर लगे वित्तीय अनियमितता के आरोपों के बीच विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में कारोबार कर रही चीनी कंपनियों को यहां के कानूनों का पालन करने की जरूरत है।
10:31 PM Jul 07, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
चीन की स्मार्टफोन विनिर्माता वीवो पर लगे वित्तीय अनियमितता के आरोपों के बीच विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में कारोबार कर रही चीनी कंपनियों को यहां के कानूनों का पालन करने की जरूरत है।
Advertisement
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारतीय अधिकारी वीवो के मामले में स्थानीय कानून के हिसाब से कदम उठा रहे हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘यहां कारोबार करने वाली चीनी कंपनियों को देश के कानून का पालन करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमारे कानूनी अधिकारी यहां के कानून के हिसाब से ही कदम उठा रहे हैं।’’
Advertisement
इसके एक दिन पहले चीनी दूतावास ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा था कि चीन की कंपनियों के खिलाफ लगातार जांच किए जाने से सामान्य कारोबारी गतिविधियों पर असर पड़ने के अलावा भारत में कारोबारी माहौल भी प्रभावित होगा।
इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुझे ऐसी टिप्पणियों की कोई जरूरत नहीं महसूस होती है।’’

Join Channel