विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला, अमेरिकी दूतावास की प्रभारी ने द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की
विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला और भारत में अमेरिकी दूतावास की प्रभारी पैट्रिसिया लेसिना ने शुक्रवार को द्विपक्षीय संबंधों, आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय मुद्दों और कोविड-19 महामारी के बारे में चर्चा की ।
01:28 AM Jan 15, 2022 IST | Shera Rajput
विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला और भारत में अमेरिकी दूतावास की प्रभारी पैट्रिसिया लेसिना ने शुक्रवार को द्विपक्षीय संबंधों, आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय मुद्दों और कोविड-19 महामारी के बारे में चर्चा की ।
Advertisement
चार्ज द अफेयर्स ने विदेश सचिव से भेंट की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की
अमेरिकी दूतावास की प्रभारी (चार्ज द अफेयर्स) ने विदेश सचिव से भेंट की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने ट्वीट बताया कि दोनों ने कोविड महामारी, भारत अमेरिका संबंधों तथा आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में चर्चा की ।
Advertisement
US Chargé d’Affaires Patricia Lacina @USAndIndia called on Foreign Secretary @harshvshringla.
They discussed the COVID pandemic, India-US relations and regional issues of mutual interest. pic.twitter.com/h3cF6hgmH7
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) January 14, 2022
इसी सप्ताह, व्हाइट हाउस ने कहा था कि वर्ष 2022 में भारत और अमेरिका विविध विषयों पर पहल की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं, जिसमें महामारी के खिलाफ लड़ाई, जलवायु परिवर्तन, क्वाड और नयी एवं उभरती हुई प्रौद्योगिकी शामिल हैं ।
Advertisement