'विदेशियों को बिहार की गरीबी दिखाने के लिए घुमाने लाते थे..', RJD-Congress पर खूब गरजे PM Modi
RJD-कांग्रेस पर PM मोदी का तीखा प्रहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लालू परिवार पर गरीबों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी दल विदेशियों को बिहार की गरीबी दिखाने के लिए लाते थे। पीएम ने विकास की योजनाओं का उल्लेख करते हुए जंगलराज की समाप्ति की बात कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन के बिहार दौरे के दूसरे दिन रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस रैली में बिहार के लिए केंद्र सरकार की विकास परियोजनाएं गिनाई। इस दौरान उन्होंने राजद मुखिया लालू यादव के परिवार पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्षी दल राजद और कांग्रेस को खूब सुनाया।
लालू परिवार ने गरीबों का जमीन अपने नाम किया
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा बिहार से जंगलराज की विदाई हुई, तब जा कर बिहार का विकास हुआ है। जंगलराज का दौर अब इतिहास बन चुका है। विकास का काम पहले भी हो सकता था। लेकिन जिनके ऊपर विकास की जिम्मेदारी थी, उन्होंने तो रेलवे में नौकरी देने के नाम पर गरीब लोगों से जमीन लूट ली। गरीब लोगों को लूटा गया। उन्होंने आगे कहा नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीन अपने नाम लिखवा लीं और खुद राजा की तरह रहते हैं।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” कांग्रेस और RJD वालों ने कभी दलित, पिछड़ों की इतनी तकलीफों की चिंता तक नहीं की। ये लोग विदेशियों को बिहार की गरीबी दिखाने के लिए घुमाने लाते थे…अब जब दलित, पिछड़े वर्ग ने कांग्रेस के पापों की छोड़ दिया है तो इन्हें अपना अस्तित्व बताने… pic.twitter.com/cAdREDn8JB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2025
बिहार की गरीबी को दिखाया
पीएम मोदी ने आगे कहा, “कांग्रेस और RJD वालों ने कभी दलित, पिछड़ों की इतनी तकलीफों की चिंता तक नहीं की। ये लोग विदेशियों को बिहार की गरीबी दिखाने के लिए घुमाने लाते थे. अब जब दलित, पिछड़े वर्ग ने कांग्रेस के पापों की छोड़ दिया है तो इन्हें अपना अस्तित्व बताने के लिए सामाजिक बातें याद आ रही हैं.”
#WATCH पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,” भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है ये पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी देखा! जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे। हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया। पाकिस्तान के एयरबेस,… https://t.co/qlnDsMC3WV pic.twitter.com/bFjSNKfRDI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2025
पाकिस्तान को ललकारा
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा,” भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है ये पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी देखा! जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे। हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया। पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए। ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है।”
‘योगी जी हमें न्याय दिला दो…’, पीलीभीत के पत्रकार दंपत्ति ने खाया जहर, वीडियो हुआ वायरल