रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पूर्व सलाहकार चुबैस अस्पताल में भर्ती
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पूर्व सलाहकार अनातोली चुबैस को तंत्रिका तंत्र संबंधी विकार के कारण रविवार को यूरोप के एक अस्पताल के गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया।
05:27 AM Aug 01, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पूर्व सलाहकार अनातोली चुबैस को तंत्रिका तंत्र संबंधी विकार के कारण रविवार को यूरोप के एक अस्पताल के गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया।
Advertisement
चुबैस ने पुतिन के उच्च पदस्थ सलाहकार के रूप में इस्तीफा दे दिया था और यूक्रेन पर आक्रमण के तुरंत बाद रूस छोड़ दिया था।
Advertisement
चुबैस की मित्र और रूस के टेलविजन जगत की शख्सियत केसीनिया शोबचाक ने टेलीग्राम पर बताया कि उन्होंने चुबैस की पत्नी अवदोतया से बातचीत की। शोबचाक ने कहा कि चुबैस ‘गुलियन बेरी सिंड्रोम’ से जूझ रहे हैं। शोबचाक ने यह नहीं बताया कि चुबैस किस अस्पताल में भर्ती हैं।
Advertisement
‘गुलियन बेरी’ सिंड्रोम एक दुर्लभ विकार है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली तंत्रिकाओं पर हमला करने लगती है। चुबैस ने मार्च में इस्तीफा दे दिया था।

Join Channel