अमृतसर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पूर्व अकाली सरपंच का कत्ल
गुरू की नगरी अमृतसर स्थित रामतीर्थ के नजदीक ख्याला कलां के पूर्व अकाली सरपंच सरबजीत सिंह जेलदारा का अज्ञात लोगों द्वारा तेजधार हथियारों के साथ सरेआम
लुधियाना-अमृतसर : गुरू की नगरी अमृतसर स्थित रामतीर्थ के नजदीक ख्याला कलां के पूर्व अकाली सरपंच सरबजीत सिंह जेलदारा का अज्ञात लोगों द्वारा तेजधार हथियारों के साथ सरेआम बेरहमी के साथ कत्ल किए जाने की खबर मिली है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह 11 बजे के करीब जब सरबजीत सिंह जेलदारा अपने रिहायशी स्थल से खेतों की तरफ पानी वाले टयूबवेल की तरफ गए थे तो वहां उनके कत्ल होने की खबर फैलते ही समस्त इलाके में सनसनी फैल गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कुछ पुलिस अधिकारियों और इलाका पुलिस चौंकी के इंचार्ज ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है और पुलिस अधिकारियों का दावा है कि हत्यारों को जल्द पकडक़र जेल की संखीचों के पीछे पहुंचाया जाएंगा।
फिलहाल एसएसपी परमपाल सिंह, डीएसपी अमनदीप कौर ने पहुंचते ही समस्त इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है और पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
– सुनीलराय कामरेड