For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bangladesh में एक साल बाद फिर फैली हिंसा, पूर्व आर्मी चीफ हारुन की हुई मौत

02:08 PM Aug 05, 2025 IST | Amit Kumar
bangladesh में एक साल बाद फिर फैली हिंसा  पूर्व आर्मी चीफ हारुन की हुई मौत
former-bangladesh-army-chief-passes-away

Bangladesh में एक बार फिर हिंसा के बादल छा गए हैं.  पूर्व पीएम शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के एक साल बीत जाने के बाद  हाल ही में पूर्व सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) एम. हारुन-अर-रशीद की रहस्यमयी मौत ने सभी को चौंका दिया है। उनका शव चटगांव क्लब के एक कमरे से बरामद हुआ, जिससे मामले ने और भी सनसनीखेज रूप ले लिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोतवाली थाना के प्रभारी अधिकारी अब्दुल करीम ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (PBI) और क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) के अधिकारी भी वहां पहुंचे।

किसने की मौत की पुष्टि ?

रिपोर्ट के अनुसार, 77 वर्षीय पूर्व सेना प्रमुख एम. हारुन-अर-रशीद रविवार को एक अदालती सुनवाई के लिए Bangladesh की राजधानी ढाका से चटगांव पहुंचे थे। जब वे तय समय पर कोर्ट नहीं पहुंचे और न ही किसी का फोन उठाया, तो क्लब के कर्मचारियों ने उनके कमरे की जांच की। वहां उन्हें मृत अवस्था में पाया गया। फिलहाल, उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। हालांकि, पुलिस और परिवार को शक है कि यह मौत ब्रेन हैमरेज (मस्तिष्क में रक्तस्राव) के कारण हुई हो सकती है।

Bangladesh

Bangladesh

कौन थे एम. हारुन-अर-रशीद?

रिपोर्ट के अनुसार, हारुन-अर-रशीद ने साल  2000 से 16 जून 2002 तक Bangladesh सेना के प्रमुख के रूप में कार्य किया था। उनका जन्म 1948 में हुआ था और वे चटगांव के हथजारी क्षेत्र से ताल्लुक रखते थे। बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के लिए उन्हें "बीर प्रतिक" सम्मान से नवाजा गया था।

किस केस के लिए आए थे चटगांव?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हारुन-अर-रशीद 'डेस्टिनी ग्रुप' नामक कंपनी से जुड़े एक घोटाले के मामले में अदालत में पेशी के लिए चटगांव आए थे। वह इस कंपनी के चेयरमैन भी थे। इसी केस की सुनवाई में शामिल होने के लिए वे चटगांव पहुंचे थे।

शव को भेजा गया सेना अस्पताल

उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल (CMH) भेजा गया है, जहां डॉक्टरों की टीम मौत के सही कारणों की जांच करेगी।

 

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×