BJP के पूर्व संगठन महामंत्री रामलाल बोले - आज मतदान के दिन कागज न दिखाने वाली मानसिकता की होगी हार
जो लोग कागज न दिखाने की बात करते थे आज वोट देने के लिए उन्हें कागज तो दिखाना ही पड़ेगा।
05:40 AM Feb 08, 2020 IST | Desk Team
भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री और आरएसएस के सह संपर्क प्रमुख रामलाल ने वोट डालने के बाद शाहीनबाग पर निशाना साधा और कहा है कि आज मतदान के दिन शाहीन बाग ही नहीं कई मुद्दों पर वोट पड़ रहा है।
Advertisement
उन्होंने शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला करते हुए कहा,”जो लोग कागज न दिखाने की बात करते थे आज वोट देने के लिए उन्हें कागज तो दिखाना ही पड़ेगा। आज मतदान के दिन कागज न दिखाने वाली मानसिकता हारेगी और कागज दिखाने वाली मानसिकता जीतेगी” निर्माण भवन में वोट डालने आए रामलाल ने कहा, “चुनाव आयोग ने यह तय कर रखा है कि जो कागज दिखाएगा वोट वही डाल पाएगा।
कोरोनावायरस से निपटने के लिए अच्छा काम कर रहा है चीन : डोनाल्ड ट्रम्प
आज तो कागज न दिखाने का नारा देने वालों को कागज दिखाना ही पड़ेगा।”रामलाल ने कहा कि दिल्ली का विकास वही सरकार कर सकती है जो केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करे न कि लड़कर। भाजपा की सरकार ही दिल्ली का विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बिजली, पानी की रियायतों पर नहीं राष्ट्रवाद की भावना पर वोट पड़ रहा है।
Advertisement