टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पूर्व कप्तान ने भारत-पाक युद्ध के मद्देनजर बीसीसीआई से की मांग

भारत-पाक तनाव पर पूर्व कप्तान की बीसीसीआई से अपील

09:24 AM May 14, 2025 IST | Juhi Singh

भारत-पाक तनाव पर पूर्व कप्तान की बीसीसीआई से अपील

आईपीएल 2025 एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए युद्ध के कारण इस प्रतिष्ठित लीग को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से बचे हुए मैचों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। आईपीएल की दोबारा शुरुआत 17 मई से होने जा रही है, जिसमें पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेला जाएगा।

Advertisement

इस बीच भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से एक संवेदनशील अपील की है। उन्होंने कहा है कि युद्ध के माहौल को देखते हुए आईपीएल में म्यूजिक, डीजे और चीयरलीडर्स के डांस को बंद कर देना चाहिए। गावस्कर का मानना है कि जिन परिवारों ने इस संघर्ष में अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति सम्मान प्रकट करने का यह सही तरीका होगा।

गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा, “अब कुछ ही मैच बचे हैं। लगभग 60 मैच हो चुके हैं और 15-16 मैच बचे हैं। मैं चाहता हूं कि इन बचे हुए मैचों में कोई म्यूजिक न बजे, ओवर के बीच में डीजे न हो, और न ही चीयरलीडर्स का डांस हो। मैच सादगी से खेले जाएं ताकि हम उन परिवारों के प्रति सम्मान जता सकें जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है।”

उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई का लीग को कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय बिल्कुल सही था, क्योंकि जब देश की सीमाओं पर संघर्ष चल रहा हो तो खेल के लिए कोई जगह नहीं होती। लेकिन अब जब सीजफायर हो चुका है, तो आईपीएल की वापसी होनी चाहिए।

Advertisement
Next Article