पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा बौखलाए, उगल रहे भारत के खिलाफ ज़हर
रमीज राजा की जब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन की कुसी छिनी है, उनकी जबान बेलगाम हो गई है। अब तो वो उसी थाली में छेद करने लगे हैं, जिस थाली में खाया था
01:12 PM Dec 29, 2022 IST | Desk Team
रमीज राजा की जब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन की कुसी छिनी है, उनकी जबान बेलगाम हो गई है। अब तो वो उसी थाली में छेद करने लगे हैं, जिस थाली में खाया था। पीसीबी बॉस की कुर्सी जाने के बाद तो वो और ज्यादा अनापशनाप बकवास करने लगे हैं। खासकर भारत के खिलाफ। जिस भारत से कमाकर उन्होंने अपना घर भरा, अब वो उसी देश की इमेज को नुकसान पहुंचाने के लिए पूरा दम लगा रहे हैं। रमीज ने अब कहा कि पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय टीम में तोड़फोड़ हुई थी। बीसीसीआई पाकिस्तान की जीत हजम नहीं कर पाया था। इसी वजह से उसने चयनकर्ता, सेलेक्शन कमेटी और अपने कप्तान को ही बदल दिया।
Advertisement
यूट्यूब से आज की तारीख में मोटी रकम कमा रहे
अब रमीज को कोई ये बताए कि इसी बीसीसीआई और भारत के कामों की तारीफ करके उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाए थे, जिसके दम पर वो यूट्यूब से आज की तारीख में मोटी रकम कमा रहे हैं। रमीज को अब कोई ये बताए कि उनके 1.64 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर में आधे से ज्यादा तो भारतीय हैं। उनके हर वीडियो पर भारतीयों की संख्या पाकिस्तानी लोगों से काफी ज्यादा होती है।
भारत की छवी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश
यहीं नहीं आईपीएल के शुरुआती सीजन में उन्होंने कमेंट्री करके अच्छा कमाया था। कमेंट्री के दौरान तो उन्होंने टूर्नामेंट, बीसीसीआई की रणनीति, भारतीय खिलाड़ियों की भर- भर के तारीफ की थी। उन्होंने आईपीएल के जरिए कमाया भी और भारत में अपने फैंस की संख्या को बढ़ाया भी, जिसका फायदा उन्हें सोशल मीडिया पर मिला। अब मुकाम हासिल करने के बाद वो उसी देश की शानदार इमेज को नुकसान पहुंचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं और जब से उनकी कुर्सी गई है, तब से तो वो और बेलगाम हो गए हैं। अब भारत के खिलाफ बोलकर वो पाकिस्तान में अपनी इमेज सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, जो पिछले कुछ दिनों में उन्होंने ही बिगड़ी थी।
भारतीयों के दम पर कैसे हुए मालामाल
रमीज राजा को अगर भारतीय लोगों का साथ नहीं मिलता तो वो न तो फिर आईपीएल में ज्यादा चलते और न ही उनका यूट्यब चैनल, जिस पर आए दिन अब वो बस भारत के खिलाफ बोल रहे हैं। उन्हें भारत की वजह से निजी तौर पर कितना फायदा हुआ, इसका अंदाजा तो उनके 4 साल के लेखे जोखे से लगा सकते हैं। 2018 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने वाले रमीज भारत के लिए बोले और भारतीयों को इससे जोड़ा। 2019 में उनका नेट वर्थ 29 करोड़ रुपये पहुंच गया, जिसमें उनकी बाकी की कमाई के साथ ही यूट्यूब की कमाई भी शामिल थी। इसके बाद तो उनकी नेट वर्थ दिन रात बढ़ती ही गई।
Advertisement