पूर्व सीएम कमलनाथ ने बर्थडे पर काटा हनुमान की तस्वीर वाला मंदिर के आकार का केक
सोशल मीडिया पर समारोह का एक वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे हिंदुओं का अपमान बता दिया है बता दें कमलनाथ के अपने गृहनगर छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरा था इस दौरान उनके समर्थकों ने अग्रिम तौर पर उनका जन्मदिन मनाया। उनका जन्मदिन 18 नवंबर को आता है। वीडियो में खुद को हनुमान भक्त कहने वाले कमलनाथ केक के साथ दिखाई दे रहे हैं।
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन समारोह के लिए तैयार किए गए मंदिर के आकार और हनुमान जी की तस्वीर वाले केक को लेकर बुधवार को एक विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर समारोह का एक वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे हिंदुओं का अपमान बता दिया है बता दें कमलनाथ के अपने गृहनगर छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरा था इस दौरान उनके समर्थकों ने अग्रिम तौर पर उनका जन्मदिन मनाया। उनका जन्मदिन 18 नवंबर को आता है। वीडियो में खुद को हनुमान भक्त कहने वाले कमलनाथ केक के साथ दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार शाम को छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर जन्मदिन का जश्न मनाया गया जानकारी के मुताबिक इस मामले पर कांग्रेस ने कहा कि केक उनके समर्थकों द्वारा छिंदवाड़ा से लाया गया था जो अपने नेता का जन्मदिन पहले मनाना चाहते थे। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा ‘कांग्रेस राम मंदिर के खिलाफ थी।अब वह सिर्फ वोट के लिए हनुमान जी को याद करते हैं। केक पर हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं और फिर उसे काटते हैं। ये हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अपमान है।

Join Channel