For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दानिश कनेरिया ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की खराब प्रदर्शन पर की कड़ी आलोचना

कनेरिया ने बाबर और रिजवान के खराब प्रदर्शन पर उठाए सवाल

03:37 AM Feb 26, 2025 IST | Darshna Khudania

कनेरिया ने बाबर और रिजवान के खराब प्रदर्शन पर उठाए सवाल

दानिश कनेरिया ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की खराब प्रदर्शन पर की कड़ी आलोचना

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने मौजूदा ICC चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के लिए प्रमुख पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की जमकर आलोचना की है। कनेरिया ने बड़ी टीमों के खिलाफ उनके कमज़ोर इरादे और छोटे देशों के खिलाफ बड़े पैमाने पर रन बनाने के लिए बाबर की आलोचना की। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रिज़वान और बाबर के लिए काफी खराब साबित हो रही है। दोनों ने भारत और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हालिया मैचों में काफी खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने दो मैचों में क्रमश: 87 और 49 रन बनाए। वही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर ने 90 गेंदों में 64 रन बनाये। उनकी इस धीमी पारी के लिए बाबर की काफी आलोचना हुई। दूसरी ओर रिज़वान ने भारत के खिलाफ काफी धीमी पारी खेली और 77 गेंदों में 46 रन बनाए। नतीजन उनकी टीम केवल 241 रन बना पाई और वो मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। 

एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कनेरिया ने कहा,

“बाबर ने इतने लंबे समय से रन नहीं बनाए हैं, लेकिन जब वह रन बनाते है, तो वह जिम्बाब्वे या छोटी टीमों के खिलाफ बनाते है। अगर वह बड़ी टीमों के खिलाफ रन बनाते है, तो उनका कोई इरादा नज़र नहीं आता है। बल्लेबाजी में कोई गहराई नहीं है। सलमान आगा और खुशदिल शाह कभी-कभी कुछ योगदान देते हैं। सऊद शकील तकनीकी रूप से सही बल्लेबाज हैं। लेकिन रिजवान का बल्ला काम करना बंद कर देता है। जब चैंपियंस ट्रॉफी की टीम की घोषणा की गई थी, तो कोई भी इसे टूर्नामेंट से बहुत जल्द बाहर होते हुए देख सकता था।”

Advertisement

बाबर आज़म ने अगस्त 2023 के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है। आखिरी बार उन्होंने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ ही बड़ी पारी खेली थी और 151 रन बनाए थे। उसके बाद से बाबर ने 24 वनडे खेले हैं और  37.65 की औसत से 753 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं। वही दूसरी ओर रिज़वान ने 2024-25 के बीच 14 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 12 पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 53.78 के औसत से उन्होंने 484 रन बनाए हैं।

जब कनेरिया ने पूछा गया की क्या रिज़वान को लिमिटेड ओवरों की टीम का कप्तान बने रहना चाहिए, तो उन्होंने कहा की उन्हें बने रहना चाहिए क्यूंकि ड्रेसिंग रूम में पहले से ही बाबर, रिज़वान और शाहीन जैसे कई अनुभवी कप्तान मौजूद हैं।

कनेरिया ने कहा, “जब आप इतने सारे कप्तान बदलते हैं, इतने सारे बदलाव करते हैं और भरोसा नहीं दिखाते हैं, तो सवाल उठता है कि बोर्ड किसी एक को कप्तान क्यों नियुक्त करता है?

लेकिन कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर तंज कस्ते हुए ये भी कहा की उन्हें अपने कप्तानों से “हाँ-में-हाँ मिलाने” की ज़रूरत है और इसी वजह से रिज़वान जैसे कप्तान कप्तान के तौर पर मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की संभावना है कि अब अगला कप्तान बनने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सऊद शकील पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, लेकिन उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी वर्तमान में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, उसे कप्तानी का बोझ नहीं उठाना चाहिए।

दानिश का मानना है की अगर रिज़वान कप्तानी छोड़ते है तो  फखर जमान कप्तान बनने की चर्चा में आ सकते है।

Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×