Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा के कप्तानी भविष्य को लेकर की भविष्यवाणी

कैफ का दावा: रोहित शर्मा का वनडे कप्तानी रिकॉर्ड रहेगा सुरक्षित

03:32 AM Feb 20, 2025 IST | Darshna Khudania

कैफ का दावा: रोहित शर्मा का वनडे कप्तानी रिकॉर्ड रहेगा सुरक्षित

भारतीय टीम आज रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगा। भारत का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले साल रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। पर पिछले काफी कुछ समय से रोहित की कप्तानी का भविष्य संदेह के घेरे में है। इसका सबसे प्रमुख कारण रोहित का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन है। 

हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की राय इस मामले में कुछ अलग है। कैफ का मानना है की हिटमैन खेलना जारी रखेंगे और ICC विश्व कप 2027 तक सुरक्षित रहेंगे। 

Advertisement

रोहित ने न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में काफी खराब प्रदर्शन किया था, जिसके बाद से टेस्ट फॉर्मेट में उनके भविष्य को लेकर काफी संदेह पैदा हो गया था। लेकिन हाल ही में इंग्लैंड के विरुद्ध समाप्त हुई वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शतक जड़ कर हिटमैन ने मज़बूत वापसी की। 

रोहित ने टी20 फॉर्मेट से 2024 में ही संन्यास ले लिया था। इसमें कोई दो राहे नहीं है की 38 वर्षीय रोहित अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। उनके फॉर्म को लेकर टीम मैनेजमेंट के बीच भी काफी चिंता हैं। लेकिन मोहम्मद कैफ ने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कैफ ने कहा,

“रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर जो किया है, वह हर किसी के बस की बात नहीं है। उन्होंने अपनी टीम को 2023 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया। उसके बाद हमने बहुत ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। भगवान न करे, अगर भारत खराब खेलता है तो कोच मुश्किल में पड़ सकते हैं, लेकिन रोहित शर्मा नहीं। टेस्ट में आप मौके की तलाश कर सकते हैं, लेकिन वनडे में उनकी जगह पर कोई सवाल नहीं है।”

कैफ ने आगे कहा की रोहित भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छे कप्तान साबित हुए है और उनका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। उनका मानना है की रोहित भले ही ICC चैंपियंस ट्रॉफी में लड़खड़ा जाए लेकिन वो 2027 के विश्व कप के लिए सुरक्षित रहेंगे। 

“वह शानदार फॉर्म में हैं, शतक जड़ चुके हैं और टीम की कप्तानी भी बहुत अच्छी की है। अगर हम जीत प्रतिशत को देखें तो उनका वनडे रिकॉर्ड शानदार है। इसलिए, मुझे लगता है कि भले ही भारतीय टीम खराब प्रदर्शन करे, रोहित शर्मा सुरक्षित रहेंगे और 2027 विश्व कप तक खेलना जारी रखेंगे,” कैफ ने कहा। 

Advertisement
Next Article