For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति की बढ़ी मुश्किलें, 26 दिसंबर तक CBI हिरासत में भेजे गए

मुंबई की एक विशेष अदालत ने ICICI बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को ऋण देने में बरती गई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में शनिवार को बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को 26 दिसंबर तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।

05:26 PM Dec 24, 2022 IST | Desk Team

मुंबई की एक विशेष अदालत ने ICICI बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को ऋण देने में बरती गई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में शनिवार को बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को 26 दिसंबर तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।

icici बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति की बढ़ी मुश्किलें  26 दिसंबर तक cbi हिरासत में भेजे गए
मुंबई की एक विशेष अदालत ने आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को ऋण देने में बरती गई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में शनिवार को बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को 26 दिसंबर तक के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया।सीबीआई ने कोचर दंपति को शुक्रवार रात को कुछ देर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
Advertisement
सीबीआई ने आरोप लगाया था कि दोनों जवाब देने में आनाकानी कर रहे हैं और जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।सीबीआई ने आपराधिक साजिश से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत 2019 में दर्ज प्राथमिकी में दीपक कोचर के प्रबंधन वाली कंपनियों-नुपॉवर रिन्यूबल्स, सुप्रीम इनर्जी, वीडियोकॉन इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड, वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ-साथ कोचर दंपति और वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत को भी बतौर आरोपी नामजद किया था।
3,250 करोड़ रुपये का दिया था लोन 
सीबीआई ने आरोप लगाया था कि आईसीआईसीआई बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों और बैंक की ऋण नीति का उल्लंघन करते हुए धूत द्वारा प्रवर्तित वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को 3,250 करोड़ रुपये का ऋण दिया था।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×