Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लुट गई 'दूसरी राधा', एक कॉल आया और उड़ गए 4 लाख रुपए, पूर्व IG डीके पांडा के साथ हुआ बड़ा कांड

02:44 PM Sep 19, 2025 IST | Neha Singh
Former IG DK Panda Cyber Fraud

Former IG DK Panda Cyber Fraud: कृष्ण की दूसरी राधा के नाम से मशहूर पूर्व आईजी डीके पांडा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। डीके पांडा के साथ बड़ा साइबर फ्रॉड हुआ है। एक कॉल आया और उनके अकाउंट से 4 लाख रुपए उड़ गए। हैरानी की बात ये हैं कि ऐसा उनके साथ पहली बार नहीं हुआ, बल्कि इससे पहले भी वे साइबर ठगी का शिकार बन चुके हैं। चलिए जानते हैं इस पूरी ठगी को कैसे अंजाम दिया गया।

Krishna Second Radha Fraud Case: क्या है पूरा मामला

'दूसरी राधा' के नाम से प्रसिद्ध पूर्व आईजी डीके पांडा एक बार फिर साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। इस बार साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर एक फर्जी लिंक भेजकर उनके खाते से कुल 4.32 लाख रुपए उड़ा लिए। यह घटना 9 सितंबर को हुई, जिसकी एफआईआर 15 सितंबर को प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज कराई गई है।

Advertisement
Former IG DK Panda Cyber Fraud

Former IG DK Panda Cyber Fraud: एक कॉल आया और उड़ गए पैसे

घटना वाले दिन, पांडा इंटरनेट पर इंडियन बैंक की मुंडेरा ब्रांच का टोल-फ्री नंबर खोज रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को राहुल कुमार नाम से बैंक का स्टाफ बताया। फोन पर बातचीत के दौरान उसने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उसे क्लिक करने के लिए कहा। लिंक पर क्लिक करते ही ठग ने पांडा को घंटों बातचीत में उलझाए रखा और इसी बीच उनके यूको बैंक सेविंग्स अकाउंट से चार बार में कुल ₹4,32,043 निकाल लिए। पहली बार में ₹1,95,023 कटे , दूसरी बार में ₹95,008, तीसरी बार में ₹98,000 और चौथी बार में ₹44,012 कटे। उन्होंने ठग का मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है, जिसके आधार पर जांच जारी है।

Former IG DK Panda Cyber Fraud

DK Panda 4 Lakh Fraud Case: दो बार हुए साइबर ठगी के शिकार

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पांडा साइबर ठगी का शिकार हुए हैं। मूलरूप से ओडिशा निवासी डीके पांडा 1971 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2005 में नौकरी से इस्तीफा देकर 'दूसरी राधा' का वेश धारण किया था और बाद में 2015 में 'कृष्णानंद' बन गए। वर्तमान में वह प्रयागराज की एडीए कॉलोनी, प्रीतमनगर में रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बिल्डर के ऑफिस पर अंधाधुंध 30 राउंड फायरिंग, कर्मचारियों की बाल-बाल बची जान, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Advertisement
Next Article