समाजसेवी पाटलिपुत्र लोकसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी पुपुल शर्मा ने थामा जागरूक जनता पार्टी का हाथ
संकलिप्त रहेंगे पार्टी के द्वारा दिये गए दाईत्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करेंगे और पार्टी का विस्तार पूरे प्रदेश में करने का काम करेंगे।
05:50 PM Sep 04, 2019 IST | Desk Team
पटना : आज पटना स्थित जागरूक जनता पार्टी की प्रदेश कार्यालय देवमाला शदन दूसरा तल्ला करबिगहिया टेम्पू स्टैंड पटना में पार्टी द्वारा कार्यकर्ता मिलन स्वागत सह सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुपुल कुमार शर्मा ने सैकड़ो समर्थक दलबल के साथ जागरूक जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिथिलेश चौबे ने पुपुल शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दाईत्व सौंपा है और मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इनके पार्टी में आने से पार्टी को नई ऊर्जा प्राप्त होगी और संगठनात्मक दृष्टिकोण से पार्टी आगे बढ़ेगी साथ ही साथ पार्टी को इनके अनुभव का लाभ भी कायकर्ताओं को मिल सकेगा।
Advertisement
इस अवसर पुपुल कुमार शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे पार्टी को नई उचाईयों तक पहुँचाने के लिए संकलिप्त रहेंगे पार्टी के द्वारा दिये गए दाईत्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करेंगे और पार्टी का विस्तार पूरे प्रदेश में करने का काम करेंगे।
उन्होंने ने कहा कि राज्य सरकार से आम जनता त्रस्त है राज्य में आतंक का माहौल है अपराध चरम सीमा पर हैं आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा हत्याएं थमने का नाम नही ले रहा है स्वास्थ ,शिक्षा ब्यवस्था चौपट है ,भ्रस्टाचार ,अविकाश,बेरोजगारी, से लोग परेशान है ऐसे में अब नीतीश कुमार जी को इस्तिफा दे देना चाहिय राज्य का उन्होंने ने बंटाधार कर दिया है जागरूक जनता पार्टी के साथ वे इन सब मुद्दों को लेकर संघर्ष करेंगे और विधानसभा चुनावँ में पार्टी को मज़बूती प्रदान करने को लेकर कार्य करेंगे। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने मालाओं से स्वागत किया
Advertisement