For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एयरपोर्ट पर बुरे व्यवहार से गुजरना पड़ा भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को

वहीं विस्तारा ने भी सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से इरफान पठान को आश्वासन दिया है कि वो उनके कंप्लेन को नोट कर लिया है और जरुरत के अनुसार वो उसपर एक्शन लेंगे. जिस पर पठान ने धन्यवाद भी कहा है.

01:34 PM Aug 26, 2022 IST | Desk Team

वहीं विस्तारा ने भी सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से इरफान पठान को आश्वासन दिया है कि वो उनके कंप्लेन को नोट कर लिया है और जरुरत के अनुसार वो उसपर एक्शन लेंगे. जिस पर पठान ने धन्यवाद भी कहा है.

एयरपोर्ट पर बुरे व्यवहार से गुजरना पड़ा भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान कॉमेन्टेटक इरफान पठान एशिया कप के लिए 24 तारीख को युएई रवाना हो चुके हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि जब वो मुंबई से दुबई के लिए रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें, उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
Advertisement
उन्होंने परसों यानी की 24 तारीख को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया कि आज मैं मुंबई से दुबई के लिए विस्तारा फ्लाइट से रवाना हो रहा था. पर चेक-इन काउंटर पर मुझे काफी बुरा अनुभव हुआ. विस्तारा ने मेरे टिकट को डाउनग्रेड करना चाहा जोकि पहले से कनफर्म था जिसकी वजह से मुझे डेढ़ घंटा तक इंतजार करना पड़ा. मेरे साथ-साथ मेरी वाइफ और मेरे 8 साल के इनफैंट और 5 साल के बच्चे को भी ये सब झेलना पड़ा.  वहां के ग्राउंड स्टाफ रूड थे और काफी एक्सक्युज दे रहे थे. यहां तक की मेरे अलावा और भी कई सारे पैसेंजर को इस परिस्थिति का सामना करना पड़ा. मुझे ये नहीं समझ आ रहा कि ये लोग ओवरसोल्ड क्यों कर दिए फ्लाइट को, और मैनेजमेंट ने इसे अप्रुव कैसे कर दिया. मैं ऑथेरिटी से रिक्वेस्ट करता हुं कि वो इस इंसीडेंट पर तुरंत एक्शन ले ताकि किसी और को इस तरह की परिस्थिति का सामना ना करना पड़े.
Advertisement
हालांकि पठान के इस क्मप्लेन पर भारत के सिविल एविएशन मंत्री ज्योति आदित्य सिंधिया ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि ऐसा होने के लिए माफी और फिर उन्होंने विस्तारा कंपनी को इसकी जांच के लिए कह दिया.
वहीं विस्तारा ने भी सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से इरफान पठान को आश्वासन दिया है कि वो उनके कंप्लेन को नोट कर लिया है और जरुरत के अनुसार वो उसपर एक्शन लेंगे. जिस पर पठान ने धन्यवाद भी कहा है.
तो हम भी उम्मीद करते है कि इरफान पठान के बात को ध्यान में रखा जाए. वैसे एशिया कप की शुरुआत कल यानी की 27 अगस्त से होने जा रही है, जिसमें 6 टीमें शामिल हैं. 11 सितंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा, वहीं भारतीय टीम को इस बार के एशिया कप का मुख्य दावेदार माना जा रहा है.
Advertisement
Author Image

Advertisement
×