Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली होंगे BCCI के नए अध्यक्ष

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरभ गांगुली बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं। लगभग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल

06:44 AM Oct 14, 2019 IST | Desk Team

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरभ गांगुली बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं। लगभग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरभ गांगुली बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं। लगभग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए उनका नाम तय है। हालांकि इस रेस में उनके साथ बृजेश पटेल भी हैं। 
Advertisement
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के बाद सौरभ गांगुली का नाम सर्वसम्मति के उम्मीदवार के रूप में सामने आया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष के तौर पर अभी सौरभ गांगुली काम कर रहे हैं। बता दें कि सौरभ गांगुली बीसीसीआई के नए अध्यक्ष अगर बन जाते हैं तो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष पद को वह सितंबर 2020 तक संभालेंगे। 
खबरों की मानें तो बीसीसीआई की ऐनुअल जनरल मीटिंग 23 अक्टूबर है और इसी में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के चुनाव हो सकता है। इसके साथ ही नए सचिव के पद पर गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का नाम आ रहा है वहीं नए कोषाध्यक्ष के पद पर अरुण धूमल का नाम आ रहा है।
बता दें कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के अरुण धूमल भाई हैं। इसके अलावा संयुक्त सचिव के पद पर असम के देबाजीत सैकिया का नाम सामने आ रहा है। बीसीसीआई में इतना बड़ा पद पहली बार किसी उत्तर पूर्व के व्यक्ति को दिया जा रहा है। 
सहमति बनी हफ्तों की लॉबीइंग के बाद

गांगुली और पटेल का नाम बीसीसीआई के नए अध्यक्ष पद के लिए सामने आ रहा था। यह फैसला हफ्तों की लॉबीइंग और मान-मनौव्वल के बाद लिया गया। एन श्रीनिवासन, अनुराग ठाकुर और राजीव शुक्ला के साथ राज्यों के प्रतिनिधियों की मुंबई में रविवार रात को अनाधिकारिक मीटिंग के बाद यह फैसला सब तक पहुंचाया गया। 
नहीं होंगे चुनाव 

आज सोमवार को सबके नामांकन दाखिल किए जांएगे लेकिन चुनाव कोई भी नहीं होंगे। आईपीएल चेयरमैन व उपाध्यक्ष के पद को लेकर भी बातें हाे रहीं हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए गांगुली और बृजेश पटेल में कड़ी टक्कर बताई जा रही है। 
Advertisement
Next Article