W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने बनाई नई पार्टी 'हिंद सेना', 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

नई पार्टी ‘हिंद सेना’ के साथ राजनीति में उतरे शिवदीप लांडे

10:58 AM Apr 08, 2025 IST | Vikas Julana

नई पार्टी ‘हिंद सेना’ के साथ राजनीति में उतरे शिवदीप लांडे

पूर्व ips शिवदीप लांडे ने बनाई नई पार्टी  हिंद सेना   243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘हिंद सेना’ नामक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की। उनकी पार्टी बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सभी धर्म जात के लोगों के लिए काम करेगी। लांडे ने बताया कि उन्होंने राजनीति में आने का फैसला पुलिस सेवा के दौरान ही कर लिया था।

पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी। पार्टी का नाम ‘हिंद सेना’ रखा गया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि उनकी पार्टी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बिहार के सुपर कॉप कहे जाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने बिहार के सियासत में पांव रख लिया है। उन्होंने अपनी नई राजनीतिक पार्टी का नाम हिंद सेना पार्टी रखा है।

पार्टी के ऐलान के साथ शिवदीप लांडे ने यह भी ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शिवदीप लांडे ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में कास्ट फैक्टर से हटकर सभी धर्म जात के लोगों के लिए काम करेगी और पार्टी में सभी को एक समान मौका मिलेगी। शिवदीप लांडे आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रांस कर इन बातों की जानकारी दी है। वहीं उन्होंने खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। 243 सीट पर उम्मीदवार कोई भी हो चुनाव शिवदीप लांडे ही लड़ेंगे।

बता दें कि शिवदीप लांडे ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा ऐलान कर दिया है। उनके इस फैसले से कई राजनीतिक पार्टी टेंशन में है। शिवदीप लांडे ने कहा कि जिस तरह उन्होंने बिहार पुलिस में अपने कार्यकाल के दौरान सभी के लिए एक समान काम किया। वैसे ही वो राजनीति में भी हर क्षेत्र और हर तबके के लोगों के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब वो पुलिस विभाग में सेवा दे रहे थे तब वो केवल एक जिला तक ही सीमित थे अन्य लोगों के भलाई के लिए वो कुछ भी नहीं कर पाते थे तब से उन्होंने ने राजनीति में आने का मन बनाया था। वहीं अब उन्होंने ने ऑफिशियली राजनीति में एंट्री ले ली है।

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने बताया कि उनकी ‘हिंद सेना पार्टी’ पार्टी लोगों के लिए काम करेगी। पार्टी का उद्देश्य जात-पात, धर्म और वोट बैंक की राजनीति से हटकर एक साफ-सुथरी व्यवस्था देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अब एक नए नेतृत्व की आवश्कता है जो ईमानदारी, ऊर्जा और विकास की बात करे, न कि पुराने नारों से लोगों को बहकाए। बता दें कि, शिवदीप लांडे के इस्तीफा सौंपने के बाद से ही उनकी राजनीति में एंट्री को लेकर खबरें सामने आ रही थी हालांकि शिवदीप लांडे लगातार अपनी राजनीति में एंट्री को गलत बता रहे थे। कुछ दिन पहले ही लांडे ने “रन फॉर सेल्फ” नामक एनजीओ भी शुरु किया था। जिसके तहत वो सभी जिलों में युवाओं के साथ दौड़ लगा रहे थे।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Vikas Julana

View all posts

Advertisement
×