Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गुजरात में पूर्व पत्रकार होंगे AAP के सीएम फेस....अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान; जानें कौन है इसुदान गढ़वी

गुजरात की सियासत एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन चुकी है. चुनाव आयोग ने बीते दिन राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था.

03:47 PM Nov 04, 2022 IST | Desk Team

गुजरात की सियासत एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन चुकी है. चुनाव आयोग ने बीते दिन राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था.

गुजरात की सियासत एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन चुकी है. चुनाव आयोग ने बीते दिन ही राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. और आज दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है. AAP प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सभा कर इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री  फेस घोषित किया है.    
Advertisement
2021 में थामा AAP  का दामन
इसुदान का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के जामखंभालिया कस्बे के पास पिपलिया गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम खेराजभाई गढ़वी हैं.पेशेवर पत्रकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत में, गढ़वी ने दूरदर्शन के एक लोकप्रिय शो ‘योजना’ में काम किया. 2007 से 2011 तक, इसुदान ने ईटीवी गुजराती में पोरबंदर में एक ऑन-फील्ड पत्रकार के रूप में काम किया. 
बाद में, उन्होंने अपने न्यूज शो में गुजरात के डांग और कपराड़ा तालुकाओं में अवैध वनों की कटाई के 150 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया, जिसके बाद गुजरात सरकार को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस घटना ने गढ़वी को प्रसिद्धि दिलाने में मदद की.जून 2021 में, इसुदान गढ़वी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.  पार्टी में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय  संयुक्त महासचिव नियुक्त किया.  
8 दिसंबर को आएगा चुनाव का परिणाम
AAP गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया को मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था. माना जा रहा है कि उनके विवादित बोल और हिंदू विरोधी बयानों के कारण पार्टी नेतृत्व ने गढ़वी को मौका देने का निर्णय लिया. बता दें कि गुजरात में पहले राउंड का मतदान 1 दिसंबर को होगा और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी.इसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव का परिणाम  आएगा.इसी दिन पहाड़ी राज्य  हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों का भी ऐलान होना है.
 
Advertisement
Next Article