भाजपा नेता हत्या मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने गुरुवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी को 2016 में हुई भाजपा जिला पंचायत सदस्य योगेश गौड़ा की हत्या के मामले में उनकी कथित भूमिका को लेकर आठ घंटों तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
11:44 PM Nov 05, 2020 IST | Shera Rajput
केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने गुरुवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी को 2016 में हुई भाजपा जिला पंचायत सदस्य योगेश गौड़ा की हत्या के मामले में उनकी कथित भूमिका को लेकर आठ घंटों तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, ‘कुलकर्णी को कई घंटों की पूछताछ के बाद औपचारिक रूप से शाम में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें धारवाड़ कोर्ट में पेश किया गया।’
इससे पहले सीबीआई टीम कुलकर्णी के घर पहुंची और उन्हें धारवाड़ टाउन पुलिस स्टेशन ले जाया गया। हत्या का मामला सबसे पहले यहीं दर्ज किया गया था। सीबीआई टीम इससे पहले पूर्व मंत्री के छोटे भाई विजय कुलकर्णी, उनके करीबी सहयोगी, कांग्रेस के कुछ नेताओं और योगेश की पत्नी से भी पूछताछ कर चुकी है।
जून में सीबीआई ने उन पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ की थी जो योगेश गौड़ा हत्या मामले की जांच के दौरान धारवाड़ में पर्यवेक्षक अधिकारी थे।
मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फिर पिछले साल 24 सितंबर को मामले की जांच सीबीआई के हाथ में आने के बाद सीबीआई ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 7 न्यायिक हिरासत में हैं और एक जमानत पर बाहर है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक जिला पंचायत सदस्य योगेश गौड़ा की 15 जून 2016 को धारवाड़ के सप्तपुर में अपने ही जिम में कथित तौर पर एक संपत्ति विवाद के चलते 5-6 लोगों ने हत्या कर दी थी। योगेश गौड़ा के बड़े भाई गुरुनाथ गौड़ा की याचिका के बाद मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया था।
Advertisement
Advertisement

Join Channel