Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने कोर्ट के समक्ष किया आत्मसमर्पण

फरार चल रहे चंद्रशेखर वर्मा के सोमवार को आत्मसमर्पण करने पर न्यायधीश ने उन्हें छह नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत पर भेज दिया।

02:44 PM Oct 29, 2018 IST | Desk Team

फरार चल रहे चंद्रशेखर वर्मा के सोमवार को आत्मसमर्पण करने पर न्यायधीश ने उन्हें छह नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत पर भेज दिया।

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा दे चुकीं मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने सोमवार को बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के यौन शोषण मामले की जांच कर रही सीबीआई ने पूर्व मंत्री के बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना अंतर्गत अर्जुनटोल स्थित आवास पर गत 17 अगस्त को छापे मारे थे और उनके घर से अवैध हथियार के 50 कारतूस बरामद किए थे।

इस मामले में सीबीआई के डीएसपी उमेश कुमार के आवेदन पर चेरिया बरियारपुर थाने में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा एवं उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। फरार चल रहे चंद्रशेखर के सोमवार को आत्मसमर्पण करने पर न्यायधीश ने उन्हें 6 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत पर भेज दिया। वहीं बेगूसराय की पुलिस चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के अर्जुन टोल स्थित उनके आवास परचंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की।

ऐसा बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर वर्मा मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के करीबी हैं। इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने करीबी से निगाह बनाए हुए है और बीते 25 अक्तूबर को अदालत  ने चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई और बिहार सरकार को जबरदस्त फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट  ने कहा था कि क्यों न ब्रजेश ठाकुर को बिहार के बाहर शिफ्ट कर दिया जाए।

कोर्ट ने यह भी कहा था कि अगर सीबीआई को जांच करने में दिक्कत हो रही है तो आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बिहार से बाहर क्यों नहीं शिफ्ट किया जा रहा है।  बता दें कि 10 अक्तूबर को सीबीआई ने रातों-रात आरोपी ब्रजेश ठाकुर को मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था।

Advertisement
Advertisement
Next Article