मुंबई की पूर्व मेयर को धमकी भरा मिला पत्र, जान से मारने की धमकी
मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर ने बुधवार को कहा कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी वाला पत्र प्राप्त हुआ है।
06:08 PM Jun 29, 2022 IST | Desk Team
मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर ने बुधवार को कहा कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी वाला पत्र प्राप्त हुआ है।
Advertisement
भायखला थाने में पूर्व मेयर ने दर्ज कराई एफआईआऱ
शिवसेना नेता ने एक समाचार एजेंसी से कहा कि लोअर परेल स्थित घर पर धमकी भरा पत्र प्राप्त होने के बाद उन्होंने भायखला पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पेडनेकर ने कहा कि पत्र में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है और चेतावनी दी गई है कि ‘‘नयी सरकार’’ बनने के बाद उन्हें, उनके बेटे और पति को जान से मार दिया जाएगा।
पूर्व में मिल चुकी हैं जान से मारने की धमकी
उन्होंने कहा कि पत्र लिखने वाले ने अपना नाम उरण निवासी ‘विजेंद्र म्हात्रे’ बताया है। पेडनेकर ने कहा कि उन्हें इसी नाम से दिसंबर 2021 में इसी तरह का पत्र मिला था।
Advertisement