स्टोइनिस पर भड़के पाकिस्तान के पूर्व तूफानी गेंदबाज, कहा- शर्मनाक हरकत
स्टोइनिस के इस हरकत पर लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है. वहीं इस हरकत पर शोएब अख्तर ने भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने स्टोइनिस के इस हरकत को शर्मनाक कह दिया.
12:19 PM Aug 17, 2022 IST | Desk Team
इन दिनों इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेल रहे है. वहीं कल इस लीग में साउदर्न ब्रेभ और ओवल इंनभीनसीयेबल के बीच मैच खेला जा रहा था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस साउदर्न ब्रेभ की तरफ से खेल रहे है और मोहम्मद हसनैन ओवल की तरफ से.
Advertisement
तो मुकाबले के दौरान जब हसनेन ने विपक्षी टीम के खिलाड़ी स्टोइनिस को आउट किया तब वो डग आउट के तरफ जाते वक्त उन्होंने अपने हाथ से एक इशारा किया, जिसका मतलब था कि वो हुसैन जो गेंदबाजी कर रहे है, वो चकिंग कर रहे है, यानी कि वो थ्रो फेंक रहे हैं.
स्टोइनिस के इस हरकत पर लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है. वहीं इस हरकत पर शोएब अख्तर ने भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने स्टोइनिस के इस हरकत को शर्मनाक कह दिया. शोएब अख्तर ने ट्विटर के जरिए कहा कि मार्कस स्टोइनिस द्वारा मोहम्मद हसनैन के बॉलिंग एक्शन एक शर्मनाक हरकत है. वो ऐसा कैसे कर सकते हैं. कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सकता है, जब उसे पहले ही क्लियर कर दिया गया है.
हालांकि अभी तक शोएब के इस रिएक्शन पर किसी ने प्रतिक्रिया नहीं दिया है. पर देखा जाए तो स्टोइनिस से पहले भी हुसैन के गेंदबाजी एक्शन पर मोइसिस हेनरिक्स ने भी सवाल खड़ा किया था बिग बैश लीग के प्रीवियस सीजन में. उन्होंने हुसैन के एक बाउंसर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि नाइस थ्रो मेट.
हालांकि उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल भी खड़े किए गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपने गेंदबाजी तकनीक में सुधार किया था. उन्होंने पाकिस्तान के तरफ से भी 8 वनडे, 18 टी20 मुकाबले भी खेले है.
Advertisement