For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूर्व पीएम इमरान खान ने शुरू की भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग, ISI का किया जाए इस्तेमाल... सुशासन का होगा शुभारंभ

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उच्च स्तर के भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग, कब्जे वाले समूहों और तस्करी के खिलाफ इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का इस्तेमाल किया जाए, तो सुशासन सुनिश्चित किया जा सकता है।

03:06 PM Dec 26, 2022 IST | Desk Team

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उच्च स्तर के भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग, कब्जे वाले समूहों और तस्करी के खिलाफ इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का इस्तेमाल किया जाए, तो सुशासन सुनिश्चित किया जा सकता है।

पूर्व पीएम इमरान खान ने शुरू की भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग  isi का किया जाए इस्तेमाल    सुशासन का होगा शुभारंभ
पाकिस्तान में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को लेकर पीएम इमरान खान ने औपचारिक रूप से स्पष्ट किया कि देश में तेजी से भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग , कब्जे वाले समूहों और तस्करी के खिलाफ आईएसआई का पूर्ण रूप से इस्तेमाल किया जाए ताकि पाकिस्तान में सुशासन को स्थापित किया जा सकें।
Advertisement
न्यायपालिका को सर्वोच्चता के लिए होना चाहिए खड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक   वरिष्ठ पत्रकारों से बात करते हुए पीटीआई के अध्यक्ष ने कहा कि अगर आईएसआई को यह काम सौंपा जाता है, तो विदेशों में डॉलर का प्रवाह हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को देश में संविधान की सर्वोच्चता के लिए खड़ा होना चाहिए। खान ने कहा कि पीटीआई ने केपी और पंजाब विधानसभाओं को भंग नहीं किया, क्योंकि उसे अपने सहयोगियों को भी साथ लाना था। उन्होंने कहा कि पीटीआई और उसके सहयोगी 11 जनवरी, 2023 से बहुत पहले पंजाब विधानसभा में नए सिरे से विश्वास मत हासिल करेंगे।
Pakistan PM Imran Khan Addressing Nation Highlights A Day Ahead Of Trust  Vote | अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान की लोगों से सड़कों पर  उतरने की अपील, अमेरिका को
Advertisement
पीटीआई प्रमुख ने कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि चौधरी परवेज इलाही पंजाब विधानसभा को भंग कर देंगे। मिली जानकारी के मुताबित उनका प्रतिष्ठान से कोई संपर्क नहीं है और कहा कि वे अप्रैल में अगला आम चुनाव करा सकते हैं।
पीटीआई प्रमुख ने कहा, दो प्रांतीय विधानसभाओं के भंग होने पर चुनाव होंगे। यह हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं है, भले ही दो प्रांतीय विधानसभाओं के विघटन के बाद चुनाव में देरी हो। इस बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट में खान ने कहा, दुर्भाग्य से पाकिस्तान में कानून के शासन की अनुमति नहीं है। कुलीन वर्ग की किलेबंदी ने संस्थानों और माफियाओं को कानून से ऊपर बनाने में योगदान दिया।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×