Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति ने भारत की आतंकवाद नीति को सराहा, दिया पूर्ण समर्थन

गैविरिया का भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को समर्थन

09:33 AM May 31, 2025 IST | IANS

गैविरिया का भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को समर्थन

कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति सीजर ऑगस्टस गैविरिया ट्रूजिलो ने भारत की आतंकवाद नीति की सराहना की और इसे पूर्ण समर्थन दिया। भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कोलंबिया की यात्रा पर है, जिसका उद्देश्य भारत के ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को उजागर करना है। इस प्रयास में, उन्होंने कोलंबियाई मीडिया और सांसदों से भी बातचीत की।

कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति सीजर ऑगस्टस गैविरिया ट्रूजिलो ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को पूर्ण समर्थन दिया है। वाशिंगटन में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने शुक्रवार (भारतीय समयानुसार) सुबह गैविरिया से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने “आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूर्ण समर्थन दिया है। संधू ने कहा कि गैविरिया के साथ प्रतिनिधिमंडल की अच्छी बातचीत हुई।गैविरिया कोलंबिया लिबरल पार्टी के नेता हैं, जो राष्ट्रपति प्रणाली वाले देश कोलंबिया की संसद में सबसे बड़ी पार्टी है। अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान, गैविरिया ने ड्रग माफियाओं और राजनीतिक उग्रवादियों का डटकर मुकाबला किया। इनमें से कुछ ड्रग माफिया विदेशी सीमाओं तक सक्रिय थे, जबकि उग्रवादियों ने उनकी सरकार के खिलाफ आतंकी हमले किए, जिनका असर आम नागरिकों पर भी पड़ा।

दो भारतीय सैनिकों को मरणोपरांत मिला डैग हैमरशॉल्ड मेडल, शांति मिशन में हुए थे शहीद

भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का मिशन भारत के आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ का संदेश देना है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल न्यूयॉर्क और गुयाना की यात्रा करने के बाद गुरुवार को पनामा से कोलंबिया की राजधानी बोगोटा पहुंचा। यह प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह वाशिंगटन लौटने से पहले ब्राजील जाएगा। थरूर ने एक्स पर कहा कि टीम ने कोलंबियाई पत्रकारों और प्रमुख मीडिया घरानों के मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की और आतंकवाद से लड़ने के भारत के दृढ़ संकल्प और वैश्विक आतंकवाद के प्रति उसकी शून्य-सहिष्णुता की नीति से अवगत कराया।

अगले दो दिनों में प्रतिनिधिमंडल कोलंबियाई सांसदों, मंत्रियों, पॉलिसी थिंक टैंक और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेगा, ताकि आतंकवाद के प्रति भारत के शून्य-सहिष्णुता दृष्टिकोण को उजागर किया जा सके तथा द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा किया जा सके। पनामा में अपने मिशन के पिछले चरण पर विचार करते हुए, थरूर ने कहा, “हमारी यात्रा राजनयिक दल और प्रभावशाली पनामाई हस्तियों के लिए राजदूत (सुमित) सेठ द्वारा आयोजित एक शानदार रिसेप्शन के साथ समाप्त हुई। थरूर के अलावा, टीम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की शांभवी चौधरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरफराज अहमद और शिव सेना के मिलिंद मुरली देवड़ा के साथ-साथ शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता और भाजपा के तेजस्वी सूर्या और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी के जी.एम. हरीश बालयोगी शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article