UP : घर में घुसकर सास-बहू की दिनदहाड़े हत्या
फिरोजाबाद शहर में गुरुवार को एक सरकारी डॉक्टर की मां और भाभी की संदिग्ध परिस्थितियों में धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी।
09:54 AM Aug 08, 2019 IST | Desk Team
Advertisement
फिरोजाबाद शहर में गुरुवार को एक सरकारी डॉक्टर की मां और भाभी की संदिग्ध परिस्थितियों में धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने गुरुवार को बताया कि रसूलपुर मुहल्ले में दिनदहाड़े पूर्वान्ह करीब 11 बजे सशस्त्र बदमाशों ने घर में घुसकर शिवदेवी (72) और उनकी बहू रानी देवी (25) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।
Advertisement
इस दौरान घर में कोई भी पुरूष सदस्य मौजूद नहीं था। शिवदेवी के पुत्र डॉक्टर एल.के. गुप्ता फिरोजाबाद जिला अस्पताल में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात हैं।
Advertisement
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्यारों का पता लगाने के लिये सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
Advertisement