Foundation Day of AAP: AAP पार्टी के स्थापना दिवस पर केजरीवाल ने गिनाई उपलब्धियां, जानें क्या कहा
Foundation Day of AAP: आम आदमी पार्टी का आज स्थापना दिवस है और 2 अक्टूबर, 2012 को भारत के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ लाया था और चुनाव में पहली बार जीत का परचम लहराने के लिए, चुनावी चंदा जुटाने के क्राउडसोर्सिंग मॉडल की शुरुआत की थी। आज स्थापना दिवस पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं देशभर के लाखों साथियों, सभी स्वयंसेवकों और हर आम आदमी को दिल से नमन करता हूँ और भरोसा दिलाते हुए कहा कि ईमानदारी से राजनीति भी की जा सकती है।
Foundation Day of AAP

अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के बारे में और जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि AAP पार्टी जनात की पार्टी है नेताओं की नही। सभी कार्यकर्ताओं ने बदलाव की लौ जलाने के लिए गाँव-गाँव की सभाओं से लेकर गलियों तक कड़ी मेहनत की है। जनता के विश्वास और हमारे सैनिकों की तपस्या के परिणाम के आधार पर उपलब्धियाँ हासिल की है। अरविंद केजरीवाल ने वादा करते हुए कहा कि ईमानदारी, सच्चाई, और राष्ट्र सेवा का यह सफ़र और भी मज़बूती से आगे बढ़ेगा। आपका साथ हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर मैं देशभर के लाखों साथियों, सभी वॉलंटियर्स और हर उस आम आदमी को दिल से प्रणाम करता हूँ, जिन्होंने भरोसा किया कि राजनीति ईमानदारी से भी की जा सकती है।
ये पार्टी नेताओं की नहीं, जनता की पार्टी है। चौपालों से लेकर सड़कों तक हमारे वॉलंटियर्स ने… pic.twitter.com/wLJJItQx6i
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 26, 2025
AAP Party Inauguration Date
आम आदमी पार्टी की शुरुआत 2 अक्टूबर, 2012 को हुई थी। महिला और पुरुष, बूढ़े और जवान, गरीब और अमीर - सभी का इस नई पार्टी में आम लोगों के रूप में स्वागत था। भ्रष्टाचार को खत्म करने, एक अलग राजनीति का एक मॉडल पेश करने के वादे के साथ ही आम आदमी पार्टी की शुरुआत शानदार रही है और दिसंबर 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के रण में उतरी थी।
Arvind Kejriwal Entry in Politics

दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले के बाद पार्टी ने दिल्ली में कई व्यापक मुद्दों को उठाया और सत्ता में रही कांग्रेस सरकार के खिलाफ, पानी के टैंकर माफिया और बिजली कंपनियों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था। इसी आंदोलन और अनशन ने पार्टी को राजनीतिक ताकत दी थी और दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से 28 सीटों पर सीट हासिल करके बड़ा उलटफेर कर दिया था।
ALSO READ: गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर दिल्ली में आज रहेगी छुट्टी, CM रेखा गुप्ता ने किया ऐलान

Join Channel