For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लड़कियों ने दिखाया कमाल, बाइक पर ही शुरु किया ऐसा स्टार्टअप, लोगों ने कहा- इंस्पायरिंग

07:00 PM May 06, 2024 IST | Ritika Jangid
लड़कियों ने दिखाया कमाल  बाइक पर ही शुरु किया ऐसा स्टार्टअप  लोगों ने कहा  इंस्पायरिंग

कहा जाता है कि अगर एक इंसान किसी चीज को करने की ठान लें तो उसे कोई भी नहीं रोक सकता है। ऐसे कई उदाहरण हमारे आसपास हमें देखने को मिल जाते हैं जहां लोग कड़ी मेहनत करके अपने उस मुकाम को पा ही लेते हैं जिसके वह सिर्फ सपने देखते थे। अब ऐसा ही एक जीता जागता उदाहरण चार लड़कियों ने पेश किया है, जिन्होंने अपने स्टार्टअप की ठानी और कुछ ऐसा कर दिया कि लोग भी उनकी वाहवाही किया बिना नहीं रुक रहे हैं।

four Girl in Ahmedabad started a startup on avengers bike
Source: Google Image

लड़कियों ने शुरु किया स्टार्टअप

बता दें, ये चारों लड़कियां पेशे से आईटी कंपनी में जॉब करती हैं और अपने शौक के चलते ही बाइक पर छोटा सा सेटअप स्टार्ट किया है। इस बाइक पर चलते फिरते सेटअप को उन्होंने अवेंजर्स का अड्डा नाम दिया है। जहां कोल्ड कॉफी, मोहितो और कई तरह के शेक वह सेल करतीं हैं। बता दें, ये सभी लड़कियां सभी बाइक चलाती हैं और ऑफिस के बाद खाली समय में इसी जगह पर बैठा करती थीं। इसी दौरान उन्हें इस तरह के स्टार्टअप का आइडिया आया और उन्होंने अपना सेटअप बाइक से ही शुरू कर दिया।

पार्ट टाइम सेल करती हैं ड्रिंक्स

आपको बता दें कि अगर आप इन लड़कियों के छोटे से सेटअप पर जाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ दिन निर्धारित है। ये सभी लड़कियां आईटी कंपनी में जॉब करती हैं और शुक्रवार, शनिवार और रविवार की शाम को अपनी बाइक्स लाकर पार्ट टाइम अलग-अलग तरह की कोल्ड ड्रिंक्स सेल करती हैं। बता दें, इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सिड शाह ऑफिशियल नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

ये वीडियो @sidshahofficial ने शेयर किया है।

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि यूजर ने इनकी ड्रिंक की तारीफ की है और लोकेशन साझा की है। साथ ही टाइम भी बताया है कि वह कब इस सेटअप पर जा सकते हैं। वहीं वीडियो को अब तक कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं और कई बार शेयर भी किया जा चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने इसे इंस्पायरिंग बताया तो किसी ने लड़कियों के इस स्टार्टअप की तारीफ कीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×