For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जोरदार विस्फोट में चार की मौत, 11 घायल

01:26 AM Jul 03, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
pakistan  खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जोरदार विस्फोट में चार की मौत  11 घायल

Pakistan: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक काफिले को निशाना बनाकर सड़क किनारे किए गए शक्तिशाली बम विस्फोट में वरिष्ठ प्रांतीय सरकारी अधिकारियों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट बाजौर जिले में नवागई रोड के पास फाटक मेला क्षेत्र के पास हुआ, जहां नवागई के सहायक आयुक्त फैसल सुल्तान सहित दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को ले जा रहे एक डबल केबिन वाहन पर विस्फोटक उपकरण से हमला किया गया। विस्फोट में दोनों अधिकारियों और उनके साथ मौजूद दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बम सड़क के किनारे लगाया गया था और जब काफिला स्थानीय मेला मैदान से गुजर रहा था, तब दूर से विस्फोट किया गया। कई घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए खार जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद बचाव दल और कानून प्रवर्तन बल घटनास्थल पर पहुंचे। घातक हमले के पीछे के लोगों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके पहले, 28 जून को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुए एक आतंकी हमले में कम से कम 13 सैनिक मारे गए थे और 19 नागरिकों सहित 29 अन्य घायल हो गए थे।

आतंकी हमले में 13 सैनिकों की मौत

उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके के खादी मार्केट में बम निरोधक ड्यूटी पर तैनात एक सैन्य इकाई पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया, जिसने विस्फोटक वाहन को बम निरोधक इकाई के वाहन से टकरा दिया। सुरक्षाकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी में 13 सैनिक मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए। गोलीबारी में क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों सहित 19 नागरिक भी घायल हो गए। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के उसूद-उल-हर्ब नामक गुट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×