For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश के एक घर में ब्लास्ट से चार लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के बानमोर कस्बे में एक मकान में विस्फोट होने से मां-बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

01:00 AM Oct 21, 2022 IST | Shera Rajput

मध्य प्रदेश के बानमोर कस्बे में एक मकान में विस्फोट होने से मां-बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मध्य प्रदेश के एक घर में ब्लास्ट से चार लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के बानमोर कस्बे में एक मकान में विस्फोट होने से मां-बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
धमाका इतना जोरदार था कि एक मंजिला इमारत मलबा बन गई और आसपास के दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।
उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11 बजे हुई इस घटना में मकान में रह रहे किराएदार की पत्नी, उसकी आठ साल की बेटी और सात के लड़के सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया विस्फोट पटाखों से हुआ लेकिन इसके सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
Advertisement
चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजेश चावला ने बताया कि विस्फोट की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में पत्रकारों से कहा कि यह मकान राकेश गुर्जर नाम के व्यक्ति का है और उसने इसे जमील खान नाम के व्यक्ति को किराए पर दिया था।
मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मिश्रा ने कहा, ‘‘ जमील खान को पुलिस हिरासत में लिया गया है और पुलिस उन लोगों को भी पकड़ने का प्रयास कर रही है जिनसे उसने पटाखा बनाने के लिए गन पाउडर खरीदा था।’’
मिश्रा ने कहा कि इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को भी उनकी लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है और मामले में कथित तौर पर लापरवाही के लिए पुलिस के उप मंडल अधिकारी और बानमोर थाना प्रभारी के खिलाफ भी जांच की जाएगी।
मिश्रा ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं कि उनके क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
इससे पहले बानमोर थाना प्रभारी बिरेश कुशवाहा ने बताया कि घर निर्मल चंद जैन नाम के व्यक्ति का है, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बाद में स्पष्ट किया कि जैन भी वहां किराएदार था और परिसर में किराने की दुकान चला रहा था।
घर की पहली मंजिल जमील खान को किराए पर दी गई थी। वह वहां अपने परिवार के साथ रहता था।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि उसने बिना अनुमति के घर में बड़ी मात्रा में पटाखे रखे थे।
उन्होंने कहा कि सुबह करीब 11 बजे वहां एक विस्फोट हुआ
आईजी ने बताया कि मृतकों की पहचान जमील खान की पत्नी अन्नो खान (35), उसकी बेटी जोया, सात वर्षीय लड़का गोलू उर्फ विजय प्रजापति और पप्पू गुर्जर (45) के रूप में हुई है।
उसने स्पष्ट किया कि महमूद नाम का व्यक्ति इस घटना में बाल-बाल बच गया, हालांकि कुछ अन्य अधिकारियों ने पहले कहा था कि उसने दम तोड़ दिया।
मुरैना के पुलिस अधीक्षक अनुराग बागरी ने कहा था कि घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद छत से कूदकर जमील खान बाल-बाल बच गया। आईजी ने बताया कि छह घायलों में से दो को बानमोर स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर ले जाया गया, जबकि बाकी का इलाज बानमोर में चल रहा है।
मुरैना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
आईजी ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया विस्फोट पटाखों की वजह से हुआ, लेकिन इसके पीछे के सटीक कारण का पता दमकल विभाग और फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा अपनी रिपोर्ट देने के बाद ही चलेगा।’
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल की जांच कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की जांच की मांग की और सरकार से आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×