पंजाब के पटियाला में छत गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
पंजाब के पटियाला जिले में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के कारण घर की छत गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक सदस्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
11:16 PM Jul 21, 2022 IST | Shera Rajput
पंजाब के पटियाला जिले में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के कारण घर की छत गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक सदस्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Advertisement
पुलिस के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य पतराना के जाखल रोड स्थित अपने किराए के मकान में सो रहे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घर की दीवार गिरने से छत ढह गई। अधिकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान राजू (40) उनकी पत्नी सुनीता (38), बेटा अमन (18) और बेटी आशा (11) के रूप में हुई है, जबकि विकास (15) के सिर पर चोटें आई हैं।
Advertisement