Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार में ओवैसी को बड़ा झटका, AIMIM के चार विधायक RJD में शामिल

बिहार में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को तगड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के चार विधायक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए।

03:09 PM Jun 29, 2022 IST | Desk Team

बिहार में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को तगड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के चार विधायक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए।

बिहार में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को तगड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के चार विधायक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए हैं। राज्य में एआईएमआईएम के कुल पांच विधायक थे। इसके साथ ही, राज्य विधानसभा में राजद सबसे बड़ी पार्टी हो गई है। 
Advertisement
सभी विधायक बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे। बीते विधानसभा चुनाव में ओवैसी की AIMIM से 5 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इनमें से चार विधायकों ने अपनी पार्टी को छोड़ आरजेडी का दामन थाम लिया। इन विधायकों में शाहनवाज, मोहम्मद अनजर नईमी, मोहम्मद इजहार असफी और सैयद रुकनुद्दीन का नाम शामिल है। 
एआईएमआईएम के इन चारों विधायकों के राजद में शामिल हो जाने पर 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल (राजद) के विधायकों की संख्या बढ़कर अब 80 हो गयी है, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) के साथ राज्य में सत्ता साझा कर रही भाजपा के विधायकों से तीन अधिक है। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के अब विधानसभा में सिर्फ एक विधायक, अख्तरुल ईमान, रह गये हैं। ईमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
Advertisement
Next Article