Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, एक घायल

तेज रफ्तार का कहर, हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार

10:04 AM Jan 02, 2025 IST | Vikas Julana

तेज रफ्तार का कहर, हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर देर रात हुए सड़क हादसे में हरियाणा के रेवाड़ी निवासी कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका ऋषिकेश एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। सड़क हादसा बहादराबाद थाना क्षेत्र में हुआ है। दिल्ली से आ रहे यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने मृतकों की पहचान केहर सिंह, आदित्य, मनीष और प्रकाश के रूप में की है। जबकि घायल महिपाल को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है।

यातायात की मुख्य अधिकारी नताशा ने बताया कि हादसे में शामिल यात्री हरियाणा के रेवाड़ी से यात्रा कर रहे थे और इब्राहिमपुर होते हुए देहरादून की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था और इब्राहिमपुर कट के पास एक भारी वाहन से टकरा गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। पीड़ितों में से एक का फिलहाल एम्स में इलाज चल रहा है।

पुलिस, परिवहन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी निरीक्षण कर रही है। घटनास्थल पर ओवरस्पीडिंग चेतावनी बोर्ड और रिफ्लेक्टर की मौजूदगी का पता चला है। अधिकारियों का अनुमान है कि अत्यधिक गति से यात्रा कर रही कार ने संभवतः किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन सड़क किनारे खड़े एक भारी वाहन से टकरा गई, जिससे यह घातक घटना हुई।

Advertisement
Advertisement
Next Article