टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नशा तस्करी में पंजाबी ‌‌सिंगर हरमन ‌सिद्दू स‌हित चार लोग रंगे हाथों पकड़े

NULL

01:07 PM Sep 30, 2018 IST | Desk Team

NULL

मशहूर पंजाबी सिंगर हरमन सिंह सिद्धू अपने चार साथियों के साथ नशा तस्करी के मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया है। हरमन के पास से 52.10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।  यह सफलता हरियाणा की सिरसा पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान हासिल की। पकड़े गए अन्‍य 4 तस्करों की पहचान रमणीक सिंह, सुरजीत सिंह, मनोज कुमार, और अनुराग उर्फ अन्नू के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान सप्लायर की जानकारी ली और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

उधर, पंजाब में खसखस (अफीम के बीज ) की खेती करने की मांग उठ रही है। दरअसल, पटियाल के सांसद डॉक्टर धर्मवीर गांधी ने संगरूर के छपार में एक रैली कर खसखस की बुवाई अपने हाथों से की। उन्होंने कहा कि पंजाब में खसखस की खेती की जानी चाहिए तभी राज्‍य का किसान खुशहाल होगा। उन्होंने आगे कहा, ”किसानी महंगी होती जा रही है और किसान आत्महत्या कर रहे हैं। इन आत्महत्या को रोकने का एक ही उपाय है और वो है खसखस की खेती। अब समय आ गया है कि पंजाब के किसान कोई फैसला लें।”

धर्मवीर गांधी ने कहा कि हम केंद्र से मांग करते हैं कि पंजाब में खसखस की खेती को इजाजत दी जाए। आज हमने एक शुरुआत की है. यह एक विरोध प्रदर्शन का एक तरीका है। हम मांग करते हैं कि अफीम- भुक्‍की की खेती, जो केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले रखी है, वह पंजाब अपने हाथ में ले और अन्य राज्यों की तरह किसानों को पट्टे पर जमीन देकर इसकी खेती करवाएं।

उन्होंने कहा कि पंजाब में चिट्ठा और स्मैक नशा इतना बढ़ गया है कि इस वजह से हर दिन नौजवान मर रहे हैं। लेकिन इसके आंकड़े खुलकर सामने नहीं आ रहे, क्योंकि लोगों का मानना है कि अगर इसके बारे में खुलकर बात की गई तो परिवार को आगे मुश्किलें आ सकती हैं। अगर नौजवान को बचाना है तो पंजाब में खसखस की खेती अनिवार्य करना होगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article