Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तुर्की में शक्तिशाली भूकंप में चार लोगों की मौत, कई इमारतें गिरीं

तुर्की और यूनान के तट के बीच शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप में तुर्की में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 120 लोग घायल हो गए।

09:17 PM Oct 30, 2020 IST | Desk Team

तुर्की और यूनान के तट के बीच शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप में तुर्की में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 120 लोग घायल हो गए।

तुर्की और यूनान के तट के बीच शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप में तुर्की में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 120 लोग घायल हो गए। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फखरुद्दीन ख्वाजा ने ट्वीट किया कि इजमिर प्रांत में चार लोगों की मौत हो गई है और 120 लोग घायल हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं। यूरोपीय- मूध्यसागर भूकंप विज्ञान केन्द्र ने कहा कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी और इसका केन्द्र यूनान के उत्तर-उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था। वहीं, अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.0 थी।

विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के​ लिए पाक पर कोई ‘दबाव नहीं’ था : पाकिस्तान

तुर्की के तट और यूनान के सामोस प्रायद्वीप के बीच आए इस शक्तिशाली भूंकप के चलते पश्चिमी तुर्की के इजमिर प्रांत में कई इमारतें जमीदोज हो गईं। यूनान के सामोस में भी कुछ नुकसान हुआ है। खबरें आ रही हैं कि इजमिर में मलबे के अंदर और लोग दबे हुए हैं।
तुर्की के आपदा एवं आपात प्रबंधन विभाग ने कहा कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई है। विभाग ने कहा कि उसने खोज एवं बचाव टीमों को इजमिर भेजा है। तुर्की की मीडिया में मध्य इजमिर में बहुमंजिला इमारत का मलबा दिखाया गया है।
इसके अलावा बचावकर्मी भी तैनात दिखाई दे रहे हैं। मध्य इजमिर में कई जगह धुंआ उठने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। यूनान की मीडिया ने कहा कि भूकंप के दौरान सामोस और अन्य प्रायद्वीपों के निवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागे । इसके अलावा चट्टान गिरने की खबर भी मिली है। हताहतों को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।
Advertisement
Next Article