लाखों की स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
शराब तस्करी के साथ साथ स्मैक तस्करी के धंधे से सक्रिय चार नशा तस्करों को रानीपुर पुलिस, एसओजी और एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से लाखों की स्मैक बरामद की गई है।
04:47 PM Jul 22, 2022 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): शराब तस्करी के साथ साथ स्मैक तस्करी के धंधे से सक्रिय चार नशा तस्करों को रानीपुर पुलिस, एसओजी और एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से लाखों की स्मैक बरामद की गई है। गिरफ्तार तस्कर राजा वह शराब तस्कर है जो अब तक नकली शराब को ब्रांडेड शराब की बोतलों में भरकर बेचने के लिए जाना जाता था। अब इसने शराब के धंधे के साथ स्मैक का काला कारोबार भी शुरू कर दिया था।
Advertisement
उल्लेखनीय है कि एसओजी हरिद्वार को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कोतवाली रानीपुर के सलेमपुर इलाके में रहने वाला शराब का बड़ा तस्कर राजा अब स्मैक की तस्करी में संलिप्त हो गया है। यह गिरोह बनाकर विभिन्न इलाकों में नशे की सप्लाई कर रहा है। मुखबिर से मिल रही सूचना के बाद एसओजी जिला प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, हरिद्वार प्रभारी रंजीत तोमर ने कोतवाली रानीपुर इंचार्ज अमर चंद शर्मा, गैस प्लांट चौकी इंचार्ज अशोक शीर्षवाल और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के साथ इन शातिर नशे के सौदागर को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया।
Advertisement

Advertisement
गुरुवार को टीम को सूचना मिली कि राजा अपने तीन अन्य साथियों के साथ लाखों रुपए की स्मैक सप्लाई करने जा रहा है। सूचना के आधार पर स्पेशल टीम ने रानीपुर क्षेत्र में छापेमारी कर इरफान उर्फ राजा, निवासी सलेमपुर रानीपुर से 110 ग्राम, मुशर्रफ निवासी पथरी से 50 ग्राम, सचिन से 20 ग्राम और अश्वनी निवासी सिडकुल से 20 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 लाख रुपए बताई जा रही है।
पूछताछ में राजा ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पूर्व ही उसने शराब के धंधे के साथ स्मैक का धंधा भी शुरू किया है, जिसमें उसने कुछ युवकों को अपने साथ लगाया है। पुलिस पकड़े गए तस्कर से उसके अन्य साथियों के साथ स्मैक को मंगाने के सोर्स आदि का पता लगाने में जुटी हुई है।

Join Channel