Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राहगिरों से अश्लील हरकते करती चार महिलाएं गिरफ्तार

राह चलते लोगो से अश्लील हरकते व इशारे करती चार महिलाओ को शहर कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार बस अड्डे के बाहर से हिरासत मेे लिया। सभी आरोपी महिलाओ का पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया।

05:29 PM Aug 31, 2022 IST | Ujjwal Jain

राह चलते लोगो से अश्लील हरकते व इशारे करती चार महिलाओ को शहर कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार बस अड्डे के बाहर से हिरासत मेे लिया। सभी आरोपी महिलाओ का पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): राह चलते लोगो से अश्लील हरकते व इशारे करती चार महिलाओ को शहर कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार बस अड्डे के बाहर से हिरासत मेे लिया। सभी आरोपी महिलाओ का पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया।
Advertisement
हरिद्वार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ महिलाएं हरिद्वार रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर आते जाते लोगो से अश्लील हरकतें कर रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त महिलाओ को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आईं। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं ,इससे पूर्व भी कई बार ऐसी महिलाओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाओ मेे एक मूल रूप से कोलकत्ता व पंजाब की है जबकि दो स्थानीय है। चारों महिलाओ का पुलिस ने धारा 294 के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के तहत समय-समय पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती है, जो यहां की मर्यादा को कलंकित करने का काम करते हैं, मगर धर्मनगरी हरिद्वार में रोजाना रेलवे रोड शिवमूर्ति से लेकर ललतारौ पुल हरिद्वार की सड़कें रेड लाइट एरिया से कम नजर नहीं आती हैं। आलम यह है कि देर रात तक सड़क किनारे खड़ी युवतियां आते जाते लोगों को भद्दे इशारे करती हैं, मगर पुलिस का इस और कोई ध्यान ही नहीं जाता। हरिद्वार रेलवे स्टेशन और इसके आसपास का कुछ इलाका बीते कुछ समय से इस कदर बदनाम हो गया है कि यह रेड लाइट एरिया कहा जाने लगा है। रेड लाइट एरिया कहने का कारण यह है कि यहां पर सड़क पर सुबह से ही युवतियां खड़ी होने लगती हैं, जो वहां से गुजरने वालों का ध्यान अपनी और खींचती हैं,। युवतियां लोगों को अपने पास नहीं बुलाती बल्कि इनके रंग रूप को दसकर गुजरने वाले बहुत से स्थानीय और यात्री खुद ही इनकी तरफ बढ़ जाते हैं, यह सब तब होता है जब इस रोड पर पुलिस की गश्त रहती है कि पुलिस की नजर शायद धर्म नगरी में हो रहे इस कृत्य पर नहीं पड़ रही है, तभी तो यह धंधा खूब फलफूल रहा है।
होटलों से है बातचीत वेश्यावृत्ति से जुड़ी इन युवतियों के पास ग्राहकों के लिए कमरे की पूरी व्यवस्था होती है, बस एक बार ग्राहक से बात तय हुई तो ये सीधे श्रवण नाथ नगर के अधिकांश होटल में पहुंच जाते हैं। रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर जिस जगह रोज शाम यह रेड लाइट एरिया बनता है उस से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस पिकेट मौजूद है। बस स्टैंड के एकदम बाहर पुलिस की तैनाती रहती है। शायद पुलिस वालों को यह अनैतिक करते नजर नहीं आता।
घूमती है पुलिस की जीप ऐसा नहीं कहा जा सकता कि हरिद्वार में पुलिस कोतवाली में बैठ कानून व्यवस्था संभाल रही हो, सड़कों पर रात भर पुलिस मुस्तैद नजर आती है। कहीं कोई घटना होती हैं तो पुलिस तुरंत वहां पहुंच भी जाती है, मगर तेजी से रेड लाइट एरिया बन रहे रेलवे स्टेशन के इलाके की तरफ पुलिस कभी नहीं जाती। ऐसा नहीं है कि अनैतिक देह व्यापार और सड़कों पर खुले नाम लोगों को इशारे कर बुलाने वाली इन युवतियों के बारे में पुलिस को पता नहीं है। बई बार पुलिस ने कभी होटल तो कभी सड़क से ऐसी युवतियों और उनके ग्राहकों को पकड़कर जेल भी भेजा है, लेकिन बावजूद इसके यह धंधा इसी तरह बदस्तूर जारी रहकर धर्मनगरी की मर्यादा को कलंकित करने में लगा हुआ है। 
Advertisement
Next Article