Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तबाही के बीच 'शांति और युद्ध विराम' पर होगी चौथे दौर की वार्ता, पुतिन से नहीं मिल रहे राहत के संकेत

यूक्रेन और रूस के एक और दौर की वार्ता करने की योजना से कूटनीतिक बातचीत का रास्ता खुला हुआ है। वहीं, रूसी सेना का यूक्रेन के कई शहरों पर आक्रमण जारी है जिससे मानवीय संकट गहरा गया है।

01:14 PM Mar 15, 2022 IST | Desk Team

यूक्रेन और रूस के एक और दौर की वार्ता करने की योजना से कूटनीतिक बातचीत का रास्ता खुला हुआ है। वहीं, रूसी सेना का यूक्रेन के कई शहरों पर आक्रमण जारी है जिससे मानवीय संकट गहरा गया है।

यूक्रेन और रूस के एक और दौर की वार्ता करने की योजना से कूटनीतिक बातचीत का रास्ता खुला हुआ है। वहीं, रूसी सेना का यूक्रेन के कई शहरों पर आक्रमण जारी है जिससे मानवीय संकट गहरा गया है। मंगलवार को सूरज निकलने से कुछ देर पहले कीव बड़े धमाकों से दहल गया और रूस ने कई मोर्चो पर अपनी बढ़त बना ली है। दूसरी ओर रूसी सेना की घेराबंदी वाले शहर मारियुपोल से 160 नागरिकों की कारों का काफिला निर्धारित मानवीय गलियारे से रवाना हुआ। शहर की काउंसिल ने यह जानकारी दी।
Advertisement
आज होगी दोनों देशों के बीच चौथे दौर की वार्ता 
दोनों देशों के बीच नयी वार्ता वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई और यह उच्च स्तर के अधिकारियों की चौथे दौर की वार्ता है। कई घंटों की बातचीत के बाद सोमवार को वार्ता बेनतीजा रही। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के एक सहायक ने कहा कि वार्ताकारों ने ‘‘तकनीकी विराम’’ लिया है और उनकी मंगलवार को फिर से बातचीत करने की योजना है।
पुतिन से नहीं मिल रहे सद्भावना के संकेत 
जेलेंस्की के सहायक मिखाइलो पोडोलीक ने सोमवार को ट्वीट किया था कि वार्ताकार ‘‘शांति, युद्धविराम, सैनिकों की तत्काल वापसी और सुरक्षा गारंटी’’ पर चर्चा करेंगे। इससे पहले बेलारूस में व्यक्तिगत रूप से हुई बातचीत में स्थायी मानवीय गलियारा बनाने या लड़ाई को खत्म करने का कोई समझौता नहीं हुआ था। वाशिंगटन में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन रूस के साथ वार्ता में यूक्रेन की भागीदारी का समर्थन करता है लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सद्भावना दिखाने के लिए तनाव कम करने के संकेत दिखाने होंगे।
कीव से करीब 15 किलोमीटर दूर है रुसी सेना 
अमेरिका के एक शीर्ष रक्षा अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि रूसी सैनिक अब भी कीव के केंद्र से करीब 15 किलोमीटर दूर हैं। उन्होंने बताया कि रूसी सेना ने 900 से अधिक मिसाइलें दागी हैं लेकिन यूक्रेन की वायु सेना अब भी लड़ रही है जिससे वहां रूस का पूरी तरह दबदबा नहीं हुआ है। यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि कीव में रूसी सेना द्वारा एक हवाई जहाज के कारखाने पर किए गए हमले के बाद भयंकर आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। एंटोनोव कारखाना यूक्रेन का सबसे बड़ा विमान निर्माण संयंत्र है और दुनिया के कई सबसे बड़े मालवाहक विमानों के उत्पादन के लिए जाना जाता है।
रूस में सरकारी टेलीविजन तक पहुंचा ‘नो वॉर’ का संदेश
अधिकारियों ने कहा कि रूसी तोपखाने से की गई गोलाबारी ने शहर के उत्तरी ओबोलोंस्की जिले में नौ मंजिला अपार्टमेंट की इमारत को भी निशाना बनाया जिसमें दो और लोग मारे गए। कीव के बाहरी इलाके में फॉक्स न्यूज का रिपोर्टर बेंजामिन हॉल रिपोर्टिंग के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार संगठन ने यह जानकारी दी। रूस में सरकारी टेलीविजन पर सजीव प्रसारण वाला एक कार्यक्रम संक्षिप्त रूप से तब बाधित हुआ जब एक महिला युद्ध के खिलाफ एक पोस्टर लेकर स्टूडियो के अंदर घुस गयी। ओवीडी-इंफो वेबसाइट ने बताया कि वह ‘चैनल1’ की कर्मचारी है और उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
मारियुपोल में चेचेन लड़ाके कर रहे लड़ाई का नेतृत्व
अधिकारियों ने बताया कि कीव के पूर्व में ब्रोवरी के एक स्थानीय पार्षद की लड़ाई में मौत हो गयी। कीव के उपनगर इरपिन, बुचा और होस्टोमेल पर भी बमबारी हुई। एंटोपोल के पश्चिमी गांव में एक टीवी टावर पर रॉकेट हमले में नौ लोगों की मौत हो गयी। क्षेत्र के गवर्नर ने यह जानकारी दी। यूक्रेन की सेना ने बताया कि उसने रूसी बलों के मारियुपोल पर कब्जा जमाने की कोशिश सोमवार को विफल कर दी। रूस के चेचेन्या क्षेत्र के क्रेमलिन समर्थक नेता ने बताया कि मारियुपोल में चेचेन लड़ाके लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं।
आम जनता की जान ले रही रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई 
मारियुपोल में उस गर्भवर्ती महिला की उसके बच्चे के साथ मौत हो गयी है जिसकी गत सप्ताह मारियुपोल में एक अस्पताल से ले जाते वक्त तस्वीर ली गयी थी और वह यूक्रेन की पीड़ा की प्रतीक बन गयी थी। इस अस्पताल पर बमबारी हुई थी। रूसी सेना ने बताया कि पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों के नियंत्रण वाले शहर में यूक्रेन की सेना के बैलिस्टिक मिसाइल हमले में 20 नागरिकों की मौत हो गयी। इस दावे की अभी पुष्टि नहीं की जा सकी है। वहीं, रोम में चीन के वरिष्ठ राजनयिक के साथ बैठक में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान ने चीन को रूस की मदद करने के खिलाफ आगाह किया।

 यूक्रेन संकट : UN प्रमुख ने दिया बयान, गेहूं पर निर्भर गरीब देशों पर पड़ रही है युद्ध की मार

Advertisement
Next Article