W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Foxconn लगाएगी 300 एकड़ में फैक्ट्री, Apple के iPhone का होगा निर्माण

300 एकड़ में फैक्ट्री, 40 हजार रोजगार के अवसर

09:20 AM Apr 16, 2025 IST | Himanshu Negi

300 एकड़ में फैक्ट्री, 40 हजार रोजगार के अवसर

foxconn लगाएगी 300 एकड़ में फैक्ट्री  apple के iphone का होगा निर्माण

Apple के iphone का निर्माण उत्तरप्रदेश के नोएडा में होने वाला है।

 ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन नोएडा में लगभग 300 एकड़ जमीन पर फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है। 

नोएडा में फैक्ट्री स्थापित करती है तो यह दूसरी सबसे बड़ी फैक्ट्री होगी 

 40 हजार रोजगार के अवसर पर पैदा होंगे।

फॉक्सकॉन Apple के प्रोडक्ट्स बनाने के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट, SONY, समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्माण भी करती है।

300 एकड़ जमीन पर फैक्ट्री लगाने के लिए अभी सरकार से बातचीत चल रही है। 

HCL-फॉक्सकॉन ने अभी OSAT के लिए 50 एकड़ की जमीन खरीद ली है। 

फॉक्सकॉन को भारत में निवेश करने के लिए सरकार ने 300 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव रखा था। 

देशभर में EV वाहनों का पंजीकरण 17% बढ़ा, SIAM की रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×