बच्ची के साथ दुष्कर्म पर कमलनाथ, बोले- एक महीने में आरोपी को सजा दिलाने की कोशिश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि भोपाल में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में सरकार की आरोपी को एक महीने के भीतर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश रहेगी और ऐसी घटनाएं रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
08:41 AM Jun 10, 2019 IST | Desk Team
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि भोपाल में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में सरकार की आरोपी को एक महीने के भीतर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश रहेगी और ऐसी घटनाएं रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
श्री कमलनाथ ने आज विधानसभा में विधायक पद की शपथ ग्रहण करने के बाद विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि भोपाल सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर हुई मासूमों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बेहद दुखद और निंदनीय हैं। भोपाल की घटना का आरोपी पकड़ गया है। अगले 48 घंटे में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। कोशिश होगी कि एक महीने के अंदर आरोपी को कड़ से कड़ सजा मिले।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे मामलों में किसी को ब़ख्शा नहीं जायेगा। राजधानी भोपाल में कल सुबह एक बच्ची का नाले से शव बरामद हुआ था। बच्ची शनिवार रात से गायब थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म और बाद में हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। मामले का आरोपी आज सुबह खंडवा जिले से पकड़ गया है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel