अल-कायदा के आतंकियों पर कहर बनकर टूटा फ्रांस, माली में एयर स्ट्राइक कर 50 जिहादी को किया ढेर
अल-कायदा के आतंकियों पर कड़ा प्रहार करते हुए फ्रांस ने माली में आतंकियों के ठिकाने पर हवाई हमले किए हैं। इस हवाई हमले में अलकायदा के 50 दहशतगर्द मारे गए हैं।
01:58 PM Nov 03, 2020 IST | Desk Team
नीस शहर में हुए आतंकी हमले के बाद से फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए गए है। अलका-यदा के आतंकियों पर कड़ा प्रहार करते हुए फ्रांस ने माली में आतंकियों के ठिकाने पर हवाई हमले किए हैं। इस हवाई हमले में अल-कायदा के 50 दहशतगर्द मारे गए हैं।
Advertisement
फ्रांस सरकार ने सोमवार को कहा कि बुरकिना फासो और नाइजर की सीमा के नजदीक शुक्रवार को मिराज फाइटर जेट और ड्रोन्स के जरिए यह हवाई हमला किया गया। और जिस इलाके में हमला किया वो इस्लामिक आतंकियों के कब्जे में था।हमला करने से पहले ड्रोन के जरिए पूरे हालातों की जानकारी ली गई थी।
वियना हमले के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की आतंकियों को चेतावनी – ‘हम झुकेंगे नहीं’
फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने कहा, ‘फ्रांस की सरकार जिहादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। इसके तहत 30 अक्तूबर को चलाए गए ऑपरेशन में 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए, उनके हथियार जब्त कर लिए गए और कई आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने बताया कि 30 के करीब मोटर साइकिलों को भी जब्त किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘यह हमला अल-कायदा के आतंकी गुट अंसार-उल-इस्लाम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है। इसका नेता इयाद अग घाली है। जून में माली में फ्रांसीसी सेना द्वारा मारे गए अल-कायदा कमांडर अब्देलमलेक ड्रूकडेल की मौत के बाद से घाली साहेल में एक शीर्ष जिहादी नेता के रूप में उभरा है।
रक्षा मंत्री पार्ले ने कहा, इस ऑपरेशन के अलावा फ्रांस इस्लामिक स्टेट के खिलाफ ग्रेटर सहारा में एक ऑपरेशेन चला रहा है जिसमें फ्रांस के 3000 सैनिक शामिल हैं। सेना के प्रवक्ता कर्नल फेडरिक बार्बे के अनुसार माली हमले के बाद चार आतंकियों को पकड़ा गया है।
Advertisement