Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फरीदाबाद में इंश्योरेंस के नाम पर करोड़ों की ठगी, बैंक अधिकारी बनकर किया संपर्क

फरीदाबाद में एक कर्मचारी के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है।

08:10 AM Feb 02, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

फरीदाबाद में एक कर्मचारी के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है।

फरीदाबाद में एक कर्मचारी के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने पॉलिसी पर ज्यादा रिटर्न का लालच देकर एक व्यक्ति के साथ तीन करोड़ 47 लाख रुपये हड़पे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मच्छगर गांव के निवासी रणबीर सिंह ने पुलिस से शिकायत की कि 2015 में उसके पास राजेश मेहरा नामक व्यक्ति का फोन आया जिसने अपने आपको आईडीबीआई फेडरल बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके दो लाख रुपए इस बैंक में जमा है, इसके अलावा आपकी तीन पॉलिसी भी बैंक में चल रही है लेकिन उनमें आपको रिटर्न बहुत कम मिल रहा है।

Advertisement

ज्यादा रिटर्न के नाम पर करोड़ों की ठगी

प्रवक्ता के अनुसार फोनकर्ता ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर वह उसके अनुसार पॉलिसी लेता है तो उसे ज्यादा रिटर्न मिल जाएगा और कुछ सालों में उसका पैसा दोगुणा हो जाएगा।पीड़ित ने पुलिस को बताया कि राजेश मेहरा ने एजेंट रवि से उसकी बात कराई और फिर एजेंट उसे रेलिगेयर की तीन पॉलिसी के पेपर देकर चला गया। इस एजेंट ने उसको कहा कि आपको कुछ और पॉलिसी करानी पड़ेगी, जिसका भुगतान सीधा आपके खाते से बैंक के खाते में किया जायेगा। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद जब जब उनका पैसा निवेश करने के लिए फोन आता, वह बैंक खाते के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर देता था। छह जनवरी को रवि का उसके पास पैसे के लिए फोन आया।

जांच में जुटी पुलिस

शिकायतकर्ता के अनुसार उसने रवि से अपनी पॉलिसियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की। लेकिन रवि ने जानकारी देने की बजाय बात को टालमटोल कर दिया। तब शिकायतकर्ताको पता चला कि उसके साथ पॉलिसी पर रिटर्न देने के नाम पर ठगी की गई है। पुलिस ने रणबीर की शिकायत पर राजेश मेहरा और रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
Next Article