Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शिविर लगा कर होगी डेंगू मरीजों की मुफ्त जांच : सुशील कुमार मोदी

प्रतिशत से भी कम मरीज मिले हैं। उन्होंने लोगो ंसे अपील की है कि वे अपने आस-पास जलजमाव न होने दें, क्योंकि साफ पानी में ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं।

07:54 PM Oct 25, 2018 IST | Desk Team

प्रतिशत से भी कम मरीज मिले हैं। उन्होंने लोगो ंसे अपील की है कि वे अपने आस-पास जलजमाव न होने दें, क्योंकि साफ पानी में ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं।

पटना : डेंगू की रोकथाम के लिए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में आज एक बैठक आहूत की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग केे प्रधान सचिव श्री चैतन्य प्रसाद, पटना नगर निगम में आयुक्त श्री अनुपम कुमार सुमन, पी.एम.सी.एच., एन.एम.सी.एच. एवं आर.एम.आर.आई.एम.एस. के पदाधिकारीगण व अन्य लोग उपस्थित थे।श्री मोदी ने निदेश दिया है कि सभी ब्लड बैंक 24 घंटे खुले रहेंगे तथा सरकारी अस्पतालों के बाहर के मरीजों के लिए भी वहाँ प्लेटलेट्स निकालवाये जा सकेंगे

अनेक निजी नर्सिग होम द्वारा रैपिड डायग्नोस्टिक किट से प्राप्त जाँच रिर्पोट पाॅजिटिव आने पर डेंगू कन्फर्म कर दिया जाता हैं, जबकि इसके लिए एन.एस.-1 टेस्ट की रिपोर्ट कराना अनिवार्य होता है। श्री मोदी ने पी.एम.सी.एच., एन.एम.सी.एच. एवं आर.एम.आर.आई.एम.एस. में मुफ्त जांच शिविर लगाने का निर्देश देते हुए आम लोगों से अपील की कि यहां आकर डेंगू की मुफ्त जाँच करायें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार प्लेटलेट काउंट 10 हजार से कम होने पर ही उसे चढ़ाया जाना चाहिए जबकि अनेक निजी नर्सिंग होम द्वारा 60-70 हजार प्लेटलेट काउंट रहने पर भी मरीजों को उसे चढा दिया जाता है जो उचित नहीं है।

साथ ही यह भी आवश्यक नहीं कि प्लेटलेट मरीज के ब्लड ग्रुप का ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम द्वारा एंटी लार्वा दवा का छिड़काव और फाॅगिंग लगातार करवाया जा रहा है जिससे मलेरिया, फाइलेरिया आदि बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी। विभिन्न अस्पतालों में अनेवालों में से डेंगू 10 प्रतिशत से भी कम मरीज मिले हैं। उन्होंने लोगो ंसे अपील की है कि वे अपने आस-पास जलजमाव न होने दें, क्योंकि साफ पानी में ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article